मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ”पीकू” में सह-अभिनेता रहे इरफान खान के निधन को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एक अभिनेता के रूप में उनकी असीमित क्षमताएं सामने आनी अभी बाकी थीं. बच्चन (77) ने शनिवार को खान और कपूर को श्रद्धाजंलि दी. कैंसर से पीड़ित दोनों अभिनेताओं की हाल ही में मौत हुई है.
T 3517 – Waqt ne kiya kya haseen sitam .. Tum rahe na tum, Hum rahe na hum .. pic.twitter.com/JhDPneL3V8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 1, 2020
बच्चन ने इंस्टाग्राम पर दोनों की तुलना करते हुए एक पोस्ट की, उन्होंने एक वरिष्ठ अभिनेता और एक युवा अभिनेता को खोने पर अपने एहसास जाहिर किये. उन्होंने लिखा, ”एक पुरानी हस्ती को खोना और एक युवा हस्ती का दुनिया से चले जाना….पुरानी हस्ती को खोने के मुकाबले युवा हस्ती को खो देना अधिक दुखदायी होता है…क्यों? युवा हस्ती को खोना अधिक दुखदायी होता है?”
उन्होंने लिखा, ”युवा हस्ती को खो देना अधिक दुखदायी इसलिये होता है क्योंकि आप उसके जाने पर उसके भीतर छिपी असीम क्षमताओं को हमेशा के लिये खो देते हैं.इरफान (54) का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह दुर्लभ कैंसर से पीड़ित थे.
इरफान ने फिल्म ”मकबूल”, ”द वॉरियर्स”, ”पान सिंह तोमर”, ”द नेमसेक”, ”जुरासिक पार्क” और ”हिंदी मीडियम” जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.
वहीं, बृहस्पतिवार को कपूर ने मुंबई में ही एच एन रिलायंस अस्पताल में आंखिरी सांस ली. वह बीते दो साल से रक्त कैंसर से जंग लड़ रहे थे. कपूर ने पांच दशक के अपने अभिनय के सफर में 150 से अधिक फिल्में कीं. बच्चन ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट कर कपूर को श्रद्धाजंलि दी थी. उन्होंने कपूर के साथ ”कभी-कभी”, ”अमर अकबर एंथनी”, ”नसीब”, ”कुली”, ”अजूबा” और ”102 नॉट आउट” जैसी फिल्मों में काम किए थे.