18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना के 21 फीसदी मरीज हुए ठीक, राज्य में युवा सबसे ज्यादा संक्रमित

बिहार में अभी तक 21 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 79 फीसदी केस अभी एक्टिव हैं. वहीं राज्य में राज्य में संक्रमित मरीजों में से 63 फसदी मरीज पुरूष हैं.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में 41 नये कोरोना मरीज मिले, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 466 हो गयी है. एक तरफ जहां बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ राज्य में कोरोना से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बिहार में अब तक 98 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Undefined
बिहार में कोरोना के 21 फीसदी मरीज हुए ठीक, राज्य में युवा सबसे ज्यादा संक्रमित 2

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अभी तक 21 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 79 फीसदी केस अभी एक्टिव हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में से 63 फसदी मरीज पुरूष हैं. बिहार में मिले 466 कोरोना मरीजों में से 246 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं. वहीं 98 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं. वहीं 55 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. 24 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं.

बिहार में मरीजों की जिलेवार स्थिति

जिला..मरीज..ठीक हुए..एक्टिव केस

मुंगेर….95….18….77

पटना….43….06….38

बक्सर….40….01….39

नालंदा….36….25….11

रोहतास….52….00….52

सीवान….30….25….05

कैमूर….18….00….18

गोपालगंज….18….03….15

बेगूसराय….11….05….06

भोजपुर….12….01….11

औरंगाबाद….08….00….08

गया….06….05….01

पूर्वी चंपारण….05….00….05

पश्चिमीचंपारण….05….00….05

भागलपुर….05….01….04

मधुबनी….05….00….05

दरभंगा….05….00….05

अरवल….04….00….04

नवादा….04….02….02

सारण….04….01….03

लखीसराय….04….01….03

जहानाबाद 04 00 04

बांका….03….00….03

वैशाली….03….00….02

मधेपुरा….02….00….02

पूर्णिया….01….00….01

अररिया….01….00….01

शेखपुरा….01….00….01

सीतामढ़ी….02….00….02

कुल 466….98….365

बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के NMCH में शुक्रवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. गुरुवार को बिहार में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 थी. बता दें कि बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं.

रेड जोन में शामिल जिले और मरीजों की संख्या-

मुंगेर – 95

पटना – 43

रोहतास – 52

बक्सर – 51

गया – 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें