23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 24 घंटे में कोरोना के कितने मामले आए? ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है, जिसके साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है.

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को रियायतों के साथ अगले दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा की, इसके साथ ही तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना के NMCH में शुक्रवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है, जिसके साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. बता दें कि बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं. जानें पिछले 24 घंटे में बिहार की 10 बड़ी खबरें-

बड़ी खबर – 1

केन्द्र से हरि झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार वापस लौटने को लेकर नीतीश सरकार ने अहम फैसला लिया है. बिहार सरकार , ऐसे जो भी लोग बिहार की सीमा पर पहुंचेंगे, उनके लिए हर स्तर पर तैयारी कर रही है. इन तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लगातार साढ़े पांच घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संक्रमण के बचाव कार्यों की समीक्षा की

Also Read: प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार सरकार ने लिये कई अहम फैसले, जांच से लेकर रोजगार देने तक की हो रही तैयारी
बड़ी खबर – 2

पटना के NMCH में शुक्रवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. मृतक मोतिहारी का रहनेवाला था और उसकी उम्र 54 साल थी. मृत मरीज में 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आयी थी, जिसके बाद प्रशासन ने उक्त वृद्ध को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Upadets : बिहार में कोरोना से हुई तीसरी मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 466
बड़ी खबर – 3

केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमित की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के अनुसार जिलों की नई लिस्ट जारी की गयी है, इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है, और किस जिले में किस तरह की सख्ती बरती जाएगी. यह जारी की गयी लिस्ट के हिसाब से बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है.

Also Read: लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, जानिए बिहार में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन कौन से हैं
बड़ी खबर – 4

बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इस नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है.

Also Read: Bihar Corona Cases Updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 466, पांच जिले रेड जोन में
बड़ी खबर – 5

बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है. जाने रेड जोने के बारे में

Also Read: कोरोना का खौफ: बिहार के पांच जिले रेड जोन में शामिल, आने वाले दिनों में खतरनाक जोन के रूप में उभर सकता है प्रदेश
बड़ी खबर – 6 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार से दूरस्थ सभी राज्यों में फंसे बिहार के लाखों लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए विशेष नॉन स्टाप ट्रेनें चलाने की मांग की है.

Also Read: लाखों लोगों को कैसे लाएंगे, नॉन स्टॉप स्पेशल ट्रेन चलाएं, बिहार सरकार ने की केंद्र से मांग
बड़ी खबर – 7 

मोटरयान निरीक्षक के 90 पदों पर नियुक्ति होगी़ इसके लिए बीपीएससी ऑनलाइन आवेदन लेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 मई से 26 मई तक होगी जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि एक जून तक रहेगी.

Also Read: Sarkari naukri: मोटरयान निरीक्षक के 90 पदों पर होगी नियुक्ति, BPSC 11 मई से लेगा ऑनलाइन आवेदन
बड़ी खबर – 8 

आदर्श केंद्रीय कारागार बेऊर में कैदियों की संख्या कम करने की कवायद जारी है. इस कड़ी में बेऊर जेल से 80 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. इनमें 40 कैदी जहानाबाद तथा 40 कैदी हिलसा जेल भेजे गये हैं.

Also Read: बेऊर जेल से 80 कैदी दूसरी जेलों में किये गये शिफ्ट, कैदियों की करायी गयी हेल्थ स्क्रीनिंग
बड़ी खबर – 9

कोरोना ने देश और दुनिया में मुश्किलें तो बढ़ायीं, लेकिन इन्हीं मुश्किलों में राह चुन कुछ ने अपने जज्बे से अपनी जिम्मेदारियों की मिसाल भी कायम कर दी. भागलपुर पुलिस लाइन में पिछले दो साल से तैनात प्रीति कुमारी कुछ ऐसे ही चंद जिम्मेदारों की फेरहरिस्त में शुमार है.

Also Read: आज होना था छेका, आठ मई को होनी थी शादी, प्रीति बोली, पहले निभाऊंगी पुलिस की ड्यूटी
बड़ी खबर – 10

कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1152 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 77 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के करीब है

Also Read: Coronavirus News Live Update : नहीं थम रही मौत की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 77 ने तोड़ा दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें