ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिग्गज अभिनेता ने गुरुवार सुबह 8:45 बजे एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली. कपूर फैमिली के लिए यह एक बड़ा झटका और नुकसान है जो अपूरणीय है. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर को इस मुश्किल घड़ी में खुद को संभालना बेहद कठिन है. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में किया गया जिसमें 25 लोग शामिल हुए थे. अब चार पीढ़ियों से कपूर खानदान के डॉक्टर ओपी कपूर के बारे में कई खुलासे किये हैं.
दैनिक भास्कर से बात करते हुए डॉक्टर ओपी कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर हमेशा अच्छे व्यवहार के लिए याद जायेंगे. उन्होंने कहा,’ वह जब भी मुझसे मिलते थे, पैर छूकर पैरी पौना कहते थे.’ उन्होंने ऋषि कपूर के स्वास्थ्य के बारे में भी कई खुलासे किये.
उन्होंने कहा,’ 5 साल पहले ऋषि कपूर मेरे पास अपने लिवर की रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा था, अंकल डॉक्टर कह रहे हैं, लिवर खत्म है. इसके बाद मैं उन्हें ठाणे लेकर गया, जहां लिवर टेस्टिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी थी. टेस्ट हुए, पर ऐसी कोई बात नहीं थी. ऋषि ने खुशी से मुझे जोर से गले लगा लिया था. मैंने कहा था, कम खाओ और कम पियो. फैट कम करो. वह रेगुलर म जाते थे फिर भी ऐसा हो गया.’
डॉक्टर ने आगे कहा,’ कुछ साल पहले मैंने उन्हें रॉयल वेलिंगटन स्पोर्ट्स क्लब बुलाया. ऋषि आए और पैर छूकर मुझे कहा- पैरी पोना अंकल… हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया. क्योंकि आजकल लोग सिर्फ थोड़ी सी कमर झुका लेते हैं, लेकिन असल पैरी पोना तो सिर्फ ऋषि ही करते थे.
Also Read: तो इसलिए ऋषि कपूर से मिलने हॉस्पिटल और अंतिम दर्शन को नहीं पहुंचे अमिताभ बच्चन, लिखा ब्लॉग
इसके बाद डॉक्टर ओपी कपूर ने पृथ्वीराज कपूर और ऋतु नंदा की भी बीमारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा,’ मैंने पृथ्वीराज कपूर का भी इलाज किया था. जब पृथ्वीराज को मैंने बताया था कि उन्हें कैंसर है, तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. उनकी मौत भी कैंसर से हुई थी. ऋतु नंदा की मौत भी कैंसर से हुई. अब ऋषि कपूर ने भी कैंसर की वजह से दम तोड़ दिया.’
बता दें कि ऋषि कपूर साल 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे. उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कहा था, ‘‘वह नहीं रहे. उनका निधन हो गया है.” तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.