रांची : राजधानी रांची से गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 111 हो गयी है. वहीं अकेले राजधानी रांची में संक्रमितों की संख्या 81 पहुंच गयी है. रांची अभी झारखंड का रेड जोन बना हुआ है. आज आये मामलों में दो हिंदपीढ़ी से और एक रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से आया है. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक पॉजिटिव मामला सामने आया. बुधवार को राज्यभर से दो मामले सामने आये थे. एक मामला जामताड़ा से और दूसरा मामला हिंदपीढ़ी से था. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार आज कुल 142 जांच हुई है, जिसमें 139 जांच की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और तीन पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.
Also Read: ऑरेंज जोन में 21 दिनों तक नहीं मिले नये कोरोना पॉजिटिव तो उसे ग्रीन जोन में डाला जायेगा : झारखंड सरकार
हिंदपीढ़ी में ड्यूटी में तैनात 150 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन में भेजे जायेंगे. इनके स्थान पर इतनी ही संख्या में उन्हें तैनात किया जायेगा जो पूर्व में क्वारेंटाइन में भेजे गये थे. हिंदपीढ़ी के सुरक्षा प्रभारी और ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी. तैनात किये जानेवाले जवानों और अफसरों के रहने से लेकर खाने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें. इसके साथ ही उनके परिवार और दूसरे जवानों को भी हिंदपीढ़ी इलाके में ड्यूटी करने वालों के संपर्क में आने से बचाया जा सके.
वहीं, तैनात किये गये नये जवानों को अब हिंदपीढ़ी के अंदरूनी इलाके में जाकर ड्यूटी करने से छूट मिलेगी, क्योंकि इसके लिए क्यूआरटी का गठन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में 150 पुलिस अफसरों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था. इसके अलावा डीएसपी रैंक के दो अफसरों की जांच हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने का सुझाव दिया गया था.
रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के साथ जिला बल के जवान मुस्तैद हैं. जवानों ने गुरुवार को भी पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. लॉकडाउन में घर से बाहर दिखने वाले लोग भी घरों में दुबके नजर आये. राज्य में पहली बार 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला हिंदपीढ़ी में ही मिली थी. इसके बाद से इलाके को सील कर दिया गया था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन लगातार इस इलाके से कोरोना पॉजिटिव मिलने और लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण 15 गलियों को सील किया गया था. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे थे. प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर रहे थे. नतीजतन वहां सीआरपीएफ की दो कंपनी को तैनात किया गया है. वहीं अन्य इलाके में पुलिस मुस्तैद है. जवानों ने गुरुवार को भी इलाके में फ्लैग मार्च किया.
Also Read: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में झारखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये मापदंडों के अनुरूप ही उनके आवागमन के लिए तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य राज्यों द्वारा भी यह कहा गया है कि जो लोग दूर के राज्यों में फंसे हैं उनको राज्य में वापस लाने में बस की सुविधा पर्याप्त नहीं होगी. इसके लिए राज्य सरकारों ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की बात केंद्र सरकार से की है. लेकिन जो राज्य झारखंड के सटे हैं जहां से बसों से आवागमन की सुविधा की जा सकती है. वहां के लिए राज्य सरकार तैयारियां कर रही है.
राज्य में बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी चिंता जाहिर की है. कोरोना की स्थिति की मॉनिटरिंग की. वह बारी-बारी से अधिकारियों को फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके भी उन्होंने मौजूदा स्थिति पर बात की. इस दौरान सीएम ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, खाद्य आपूर्ति सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और श्रम विभाग के सचिव से फोन पर बात की. कई जिलों के उपायुक्तों से भी बात की. सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना का केस नहीं बढ़े और संक्रमण का दायरा न फैले, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं.
जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ
रांची – 81 – 02 – 10
बोकारो – 10 – 01 – 04
हजारीबाग – 03 – 00 – 02
धनबाद – 02 – 00 – 02
गिरिडीह – 02 – 00 – 00
सिमडेगा – 02 – 00 – 01
देवघर – 02 – 00 – 00
गढ़वा – 03 – 00 – 00
पलामू – 03 – 00 – 00
जामताड़ा – 02 – 00 – 00
गोड्डा – 01 – 00 – 00
———————————-
कुल – 111 – 03 – 19