21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसआरटीसी की सभी 350 बसें तैयार, 20 भभुआ रवाना

बीएसआरटीसी की 20 बसें गुरुवार की दोपहर में बाहर के राज्यों से बिहार में आने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की मदद के लिए भभुआ सीमा की ओर रवाना हो गयी. इनमें से 10 बसें बांकीपुर डिपो से जबकि शेष 10 बसें गया डिपो से खुली.

पटना : बीएसआरटीसी की 20 बसें गुरुवार की दोपहर में बाहर के राज्यों से बिहार में आने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की मदद के लिए भभुआ सीमा की ओर रवाना हो गयी. इनमें से 10 बसें बांकीपुर डिपो से जबकि शेष 10 बसें गया डिपो से खुली. बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि देर शाम ये बसें भभुआ पहुंच गयी और वहां जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के लोगों को बस में बिठाकर ही एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने गुरुवार को पत्र भेजकर बाहर से आने वाले लोगों की जरूरत पड़ने पर मदद के लिए अपने सभी डिपो को सभी 350 बसों को तैयार रखने के लिए कहा है. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को तैयार रहने के लिए कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर वे अविलंब उपलब्ध हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें