रांची़ : आज मजदूर दिवस है. श्रम योद्धाओं का दिन. कोरोना संकट के इस दौर में समाज के इस श्रमशील तबके ने सबसे ज्यादा दिक्कतों और मुश्किलों का सामना किया है. झारखंड के लाखों प्रवासी मजदूर दूर-दराज के राज्यों में अपनों से दूर रहे. जो जहां था, वहीं घर में बंद रहा. शहरों में हाट-बाजार बंद रहने से छोटे-मोटे व्यवसाय, नौकरी और मजदूरी करनेवाले श्रमिकों की रोजी-रोटी का जरिया भी छिन गया.
रोज कमाने-खानेवाले इन मजदूरों के लिए एक वक्त के खाना का जुगाड़ करना भी भारी पड़ रहा था. एक-एक दिन पहाड़ सा गुजर रहा था. लेकिन, ऐसे बहुसंख्य हैं, जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया. इन लोगों के धैर्य, त्याग और वेदना को सलाम. हम उम्मीद करते हैं कि इन मजदूरों के दम पर ही हम कोरोना से जंग जीत लेंगे.