12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में पुलिस ने अवैध शराब व महुआ भट्ठी को किया ध्वस्त, दर्जनों घड़े में तैयार किया गया था जावा महुआ

रजरप्पा पुलिस ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सिकनी गांव स्थित भैरवी नदी के किनारे और चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया. वहीं भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि यहां पिछले कई माह से व्यापक पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा था. यहां से कई अन्य क्षेत्रों में भी महुआ का शराब सप्लाई किया जा रहा था.

चितरपुर : रजरप्पा पुलिस ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सिकनी गांव स्थित भैरवी नदी के किनारे और चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया. वहीं भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि यहां पिछले कई माह से व्यापक पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा था. यहां से कई अन्य क्षेत्रों में भी महुआ का शराब सप्लाई किया जा रहा था.

Also Read: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा

सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मुर्मू के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, सब इंस्पेक्टर सैनिक समद द्वारा यह कार्रवाई की गयी. इंस्पेक्टर श्री मुर्मू ने बताया कि दोनों जगह सैकड़ों घड़ा में जावा महुआ तैयार कर रखा गया था. जिसे नष्ट कर दिया गया. साथ ही महुआ भट्ठी और शराब बनाने के उपकरण को भी क्षतिग्रस्त किया गया.

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा. अगर ऐसा कोई करता है, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उधर सूत्रों ने बताया कि गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता गांव के भैरवी नदी के समीप एवं चितरपुर के कई मुहल्लों में भारी मात्रा में अवैध शराब की चुलाई की जा रही है. जिससे इन अड्डों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा भी लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें