पटना : केंद्र सरकार की प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस उनके गृह राज्य लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है. दूसरे राज्यों से मजदूरों और छात्रों की संख्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. वहीं, बिहार सरकार ने 19 आईएएस और आईपीएस को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है. साथ ही समन्वय स्थापित करने के लिए अलग-अलग राज्य भी सुनिश्चित कर दिया है.
Bihar: Disaster Management Department nominates nodal officers to coordinate with nodal officers of other States & Union Territories to bring back the people of Bihar stranded in different parts of the country amid #lockdown. pic.twitter.com/15WcvjKsMf
— ANI (@ANI) April 30, 2020
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को लाया जा सके. इसलिए सुशील मोदी ने ट्वीट कर केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बसों में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाना संभव नहीं हो पायेगा. इसलिए केंद्र सरकार को स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करे.
कोरोना से मुकाबला : केंद्र सरकार से बिहारी छात्रों और मज़दूरों को लाने हेतु विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध। pic.twitter.com/4K5xTTC422
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 30, 2020
बिहार सरकार ने बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए और राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग में 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इनमें दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए आईएएस पलका सहनी और बीएएस शैलेंद्र कुमार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बीएएस शैलेंद्र कुमार, पंजाब के लिए आईएएस मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा के लिए आईएएस दिवेश सेहरा को नामित किया गया है.
वहीं, राजस्थान के लिए आईएएस प्रेम सिंह मीणा, गुजरात के लिए आईएएस बी कार्तिकेय, उत्तराखंड के लिए आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल, उत्तर प्रदेश के लिए आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल और आईएएस अनिमेष पराशर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए आईएएस मयंक बरबड़े, ओड़िशा के लिए अनिरुद्ध कुमार, झारखंड के लिए आईएएस चंद्रशेखर, पश्चिम बंगाल के लिए आइपीएस किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और सिक्किम के लिए आईएएस आनंद शर्मा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए आइएएस एम रामाचंद्रुडू को नोडल अधिकारी बनाया गया है.