रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा नियुक्ति मुख्य परीक्षा में शामिल सभी 3822 अभ्यर्थियों का अंक देर शाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना अनुक्रमांक व जन्म तिथि डालकर अंक देख सकते हैं. कुल 326 पदों के लिए आयोग ने 21 अप्रैल 2020 को फाइनल रिजल्ट जारी किया था. पीटी का तीन बार संशोधित रिजल्ट के बाद अंतत: हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में उत्तीर्ण 6103 अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया.
साक्षात्कार में 23 अभ्यर्थी नहीं हुए थे शामिलस्क्रूटनी में पाया गया कि उत्तीर्ण 6103 अभ्यर्थियों में 3822 ही मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं. मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में 990 अभ्यर्थी सफल हुए, लेकिन साक्षात्कार में 967 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसके बाद आयोग ने मेरिट वाइज फाइनल रिजल्ट जारी किया. अब आयोग द्वारा एक-दो दिनों में कार्मिक विभाग को अपनी अनुशंसा भेज देगा.
कुल 326 पदों में प्रशासनिक सेवा के 143, वित्त सेवा के 104, शिक्षा सेवा के 36, सहकारिता सेवा के नौ, सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन, सूचना सेवा के सात, पुलिस सेवा के छह और योजना सेवा के 18 पद शामिल हैं. आयोग अब सातवीं, आठवीं व नौवीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ लेने के लिए नयी नियमावली व अधियाचना सरकार द्वारा भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहा है.