13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक कर रहा है मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी?

आईटी की बड़ी दिग्गज कंपनियां जूम ऐप का मुकाबला करने और यूजर्स को उससे भी अच्छा विकल्प मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में दो दिन पहले फेसबुक ने अपने नये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर रूम्स को लॉन्च किया है.

वैश्विक लॉकआउट के इस दौर में दुनिया की बड़ी दिग्गज कंपनियों को जूम नामक एक स्टार्टअप ने ऐसी चुनौती दी, जिसकी उम्मीद किसी भी टेक जानकार को नहीं रही होगी. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल हैंगआउट, माइक्रोसॉफ्ट स्काइप जैसे पुराने और प्रतिष्ठित नामों को मात देते हुए जूम ऐप दुनियाभर में छा गया. अब आईटी की बड़ी दिग्गज कंपनियां जूम ऐप का मुकाबला करने और यूजर्स को उससे भी अच्छा विकल्प मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में दो दिन पहले फेसबुक ने अपने नये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर रूम्स को लॉन्च किया है.

जूम ऐप की लोकप्रियता का राज यह तथ्य है कि इसके सहारे एक साथ 100 लोग किसी वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले सकते हैं. फेसबुक के मैसेंजर रूम्स में 50 लोग शामिल हो सकते हैं. जहां जूम ऐप में एक वीडियो मीटिंग की समय सीमा 40 मिनट है, वहीं मैसेंज रूम्स में इस मीटिंग की कोई समय सीमा नहीं है. फेसबुक को उम्मीद है कि वह मैसेंजर रूम्स की मदद से जूम को मात दे सकेगा. लेकिन ज़ूम को टक्कर देने के लिए फेसबुक को कुछ ऐसा करना होगा, जो ज़ूम नहीं कर सकता.

इसके लिए फेसबुक मैसेंजर रूम्स में जल्दी ही नये और नायाब फीचर्स लेकर आने की तैयारी कर रहा है. अब फेसबुक व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर को एक साथ मर्ज करने की तैयारी कर रहा है. यानी इस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के यूजर्स भी आपस में संवाद कर सकेंगे. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जबरदस्त पहुंच को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फेसबुक का यह थ्री इन वन प्लेटफॉर्म वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्षेत्र में एक गेम चेंजर होगा.

मैसेंजर रूम्स के होंगे तीन दरवाजे : फिलहाल मैसेंजर रूम्स के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी है. यानी फेसबुक ही इसका एकमात्र दरवाजा है. लेकिन अब फेसबुक इसमें दो और दरवाजे जोड़ने की तैयारी कर रहा है. फेसबुक की कोशिश है कि यूजर व्हाट्सऐप, इंस्टग्राम डायरेक्ट और यहां तक कि पोर्टल के जरिए भी मैसेंजर रूम में शामिल हो सके. ये जानकारी फेसबुक ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.

व्हाट्सऐप में जोड़ा जायेगा शॉर्टकट : व्हाट्सऐप में होनेवाले बदलावों पर नजर रखनेवाली साइट डब्ल्यूएबीटाइन्फो का अनुमान है कि फेसबुक जल्द ही मैसेंजर रूम्स में व्हाट्सऐप और मैसेंजर को मिला देगा. इस वेबसाइट के मुताबिक एंड्राइड वी-2.20.139 के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में मैसेंजर रूम्स लिंक का एक शॉर्टकट होगा. इसके साथ ही कॉल टैब पर भी एक ऑप्शन होगा और यह विकल्प तब भी आयेगा, जब यूजर किसी को कॉल करना चाहेगा. यहां से यूजर को मैसेंजर पर डायरेक्ट कर दिया जायेगा और वहां जाकर वह मैसेंजर रूम क्रियेट कर पायेगा.

रेस में आगे निकलने की तैयारी : अपनी इस कोशिश के साथ फेसबुक वीडियो कॉलिंग की रेस में जूम सहित अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने की तैयारी कर रहा है. चूंकि लगभग हर यूजर इंस्टाग्राम या व्हाट्ऐप का इस्तेमाल करता ही है, इसलिए यहीं से मैसेंजर रूम्स में घुस जाने का विकल्प देकर फेसबुक अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा दे देगा, जिसका मुकाबला कोई और नहीं कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें