24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioMart ने लॉकडाउन में शुरू की Whatsaap के जरिये खरीदारी की सुविधा, जानें क्या है प्रॉसेस

JioMart WhatsApp: Reliance ने हाल ही में Facebook के साथ एक साझेदारी की है. इसके तहत, फेसबुक ने भारत की इस कंपनी में 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने की जानकारी दी. इस बीच रिलायंस ने अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart शुरू कर दिया है. यह Reliance Retail की ई-कॉमर्स इकाई है और फिलहाल इसे मुंबई के कुछ इलाकों में लाइव किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के बीच जियोमार्ट अपनी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए WhatsApp प्लेटफॉर्म की सहायता ले रहा है.

JioMart WhatsApp: Reliance ने हाल ही में Facebook के साथ एक साझेदारी की है. इसके तहत, फेसबुक ने भारत की इस कंपनी में 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने की जानकारी दी. इस बीच रिलायंस ने अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart शुरू कर दिया है.

यह Reliance Retail की ई-कॉमर्स इकाई है और फिलहाल इसे मुंबई के कुछ इलाकों में लाइव किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के बीच जियोमार्ट अपनी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए WhatsApp प्लेटफॉर्म की सहायता ले रहा है.

Also Read: Facebook Jio Deal: छह करोड़ छोटे करोबारियों को बड़ा बनाने साथ आ रहे फेसबुक और जियो, पढ़ें जुकरबर्ग ने क्या लिखा…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई इस डील के तहत WhatsApp और Reliance Jio के बीच भी कमर्शियल अग्रीमेंट साइन किया गया है. यह दरअसल ऑनलाइन वेंचर JioMart के लिए है. JioMart को ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया गया है. यह रिलायंस रीटेल का ई-कॉमर्स वेंचर होगा और शुरुआत में इसे मुंबई में शुरू किया जा रहा है.

आप जानते हैं कि कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से अभी देश भर में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में रिलायंस के जियो मार्ट को फायदा मिलेगा. यही नहीं JioMart व्हाट्सऐप बेस्ड ऑनलाइन पोर्टल है तो रिलायंस को व्हाट्सऐप के यूजर बेस का भी फायदा मिल रहा है.

Also Read: Facebook के साथ मिलकर WeChat की टक्कर का Super App बना रही Reliance

बताते चलें कि भारत में WhatsApp के 400 मिलियन यूजर्स हैं और लॉकडाउन के दौरान यह डील फाइनल हुई है और अभी ही इसे शुरू भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस इसका पायलट रन दूसरे राज्यों में भी शुरू कर सकती है और जियो मार्ट को आगे बढ़ाने में व्हाट्सऐप अहम भूमिका निभा सकता है.

रिलायंस इसे देश की नयी दुकान बता रहा है और बताया जा रहा है कि इसके तहत कंपनी ने लाखों किराना स्टोर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रखा है. फिलहाल यह सर्विस मुंबई के चुनिंदा इलाकों में शुरू की गई है. JioMart यूज करने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल पर 8850008000 नंबर सेव करना होगा.

Also Read: JIO 25GB Offer: जियो-फेसबुक 6 माह तक फ्री दे रहे 25 जीबी डेली डेटा! जानें पूरी बात

जियो मार्ट की तरफ से कस्टमर्स को लिंक दिया जाएगा, जहां से ऑर्डर प्लेस किया जा सकेगा. एक बार ऑर्डर प्लेस होने के बाद व्हाट्सऐप पर एक ग्रॉसरी स्टोर के साथ ऑर्डर साझा किया जाता है. फिर ग्राहक को ऑर्डर और स्टोर की जानकारी उसके नंबर पर दी जाती है. यह जानकारी JioMartLite की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

हालांकि अभी तक रिलायंस की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन कंपनी ने लगभग 1200 किराना स्टोर के साथ काम शुरू कर दिया है. 22 अप्रैल को एक वीडियो स्टेटमेंट में मुकेश अंबानी ने व्हाट्सऐप के साथ साझेदारी के बारे में कहा था कि इससे 3 करोड़ भारतीय मॉम-ऐंड-पॉप स्टोर मालिकों को मदद मिलेगी. वे अपने पड़ोसी ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट ले पायेंगे. सीधे तौर पर कहें, तो अब ग्राहक जल्द डिलीवरी के लिए अपने पास की लोकल दुकानों से रोजमर्रा की जरूरत का सामान मंगा पायेंगे.

Also Read: 21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें