13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIP! करोड़ों दिलों की धड़कन इरफान खान सिर्फ 20 कंधों पर दुनिया से रुख्सत हुए

Irrfan Khan Funeral: अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनके अचानक हुए निधन ने बॉलीवुड हस्तियों को झकझोर कर रख दिया है. कई कलाकार दिग्गज अभिनेता की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनके अचानक हुए निधन ने बॉलीवुड हस्तियों को झकझोर कर रख दिया है. कई कलाकार दिग्गज अभिनेता की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में मुंबई के वर्सोवा में दोपहर 3 बजे उनका अंतिम सस्‍ंकार हुआ.

खबरों के अनुसार, इरफान खान के अंतिम संस्‍कार में फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया और विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे. तिग्मांशु और इरफान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. तिग्मांशु ने ही इरफान की फिल्म पान सिंह तोमर का निर्देशन किया था, जिसके लिए इरफान को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ परिवार के 20 सदस्यों को ही कब्रिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बॉलीवुड कलाकार इरफान खान के अंतिम दर्शन नहीं कर पाये. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इरफान खान के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया.

Also Read: जब राजेश खन्‍ना के घर एयर कंडीशनर ठीक करने पहुंचे थे इरफान खान, जानें ‘मकबूल’ एक्‍टर के बारे में 10 अनसुनी बातें…

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

इरफान खान के परिवार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “इरफान को मुंबई में वर्सोवा कब्रिस्तान में आज दोपहर 3 बजे दफनाया गया. अंतिम संस्‍कार में सिर्फ उनका परिवार, करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल थे. सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह आज बेहतर जगह पर हैं. वह अपनी लड़ाई में मजबूत थे और हमें सभी को इस मुश्किल घड़ी में खुद को मजबूत रखना है.’

बता दें कि, मंगलवार को इरफान को कोलोन संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बुधवार के शुरुआती घंटों में उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर निधन की अफवाहों से दूरी बना ली थी, लेकिन बाद में इरफान के निधन की पुष्टि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें