21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां कोरोना फैला है, वहां के बैंककर्मियों में डर का माहौल

रांची : राजधानी में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. ऐसे में हॉट स्पाॅट वाले इलाके में स्थित बैंक में कर्मियों के बीच डर का माहौल है. लॉकडाउन के बावजूद इन इलाकों से लोग रोजाना नजदीकी शाखा में पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी हिंदपीढ़ी से सटे इलाके में स्थित मारवाड़ी कॉलेज के केनरा […]

रांची : राजधानी में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. ऐसे में हॉट स्पाॅट वाले इलाके में स्थित बैंक में कर्मियों के बीच डर का माहौल है. लॉकडाउन के बावजूद इन इलाकों से लोग रोजाना नजदीकी शाखा में पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी हिंदपीढ़ी से सटे इलाके में स्थित मारवाड़ी कॉलेज के केनरा बैंक शाखा और एकरा मस्जिद के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में है. दूसरी ओर पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा मेन ब्रांच के करेंसी चेस्ट मैनेजर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद यहां भी बैंक प्रबंधन सतर्क हो गया है.

बैंक को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैंक कर्मियों को संक्रमण से बचाने को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना की बड़ी चेन बनने की आशंका : बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन के महासचिव सुनील लकड़ा ने इस संबंध में 27 अप्रैल को राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड-छत्तीसगढ़) के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि क्लब साइड, चर्च रोड, रांची मुख्य, अशोक नगर, हरमू शाखा में रेड जोन के लोग रोजाना बैंक शाखा में अनावश्यक भीड़ लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी के संक्रमित होने से कोरोना की बड़ी चेन बन सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें