भागलपुर : भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद कोंटेनमेंट इलाके में तीन दिनों तक हुई सख्ती के बाद मंगलवार को सड़कों पर भीड़ बढ़ गयी. इस बात की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष और बबरगंज थानाध्यक्ष ने संयुक्त अभियान शुरू किया और सड़क पर घूम रहे वाहनों को रोक कर उनकी जांच की गयी. इस क्रम में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में भागलपुर-बौंसी मुख्य रोड पर पुलिस ने कई लोगों को रोक कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने एक मीडिया लिखे बाइक पर सवार दो लोगों को रोका. युवकों ने पहले तो खुद को मीडियाकर्मी बताया.
उनके गले में एक मीडिया हाउस का आइकार्ड का रिबन लगा हुआ था. रिबन को जब निकालने को कहा गया तो उसमें कोई आइकार्ड नहीं था. जिसपर बाइक पर बैठे युवकों ने बताया कि वे लोग फर्जी मीडियाकर्मी बन कर घर से तफरी करने निकले थे. इधर, मिरजानहाट इलाके में ही पुलिस प्रेस लिखे कार को रोका तो कार में बैठे अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने खुद को मीडियाकर्मी बताया और जेब से एक आइकार्ड निकाल पुलिस को इशारा करने की कोशिश.
पर पुलिस आइकार्ड पूरी तरह से दिखाने की बात पर अड़ गये. आइकार्ड देखने पर वह एक स्कूल का आइकार्ड निकला. जिसपर व्यक्ति ने बताया कि वह घर का राशन खरीदने निकला था और फिर मीडिया में नहीं होने की बात कहकर पुलिस से माफी मांगने लगा. पुलिस ने दोनों ही मामले में आवश्यक कार्रवाई कर दोनों को छोड़ दिया.