रांची : लॉकडाउन खुलने के बाद बसों का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि बसों के परिचालन के लिए सरकार जो भी निर्देश देगी, हमें मान्य होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सवारी बैठाने काे कहा जायेगा तो हम वैसे ही सवारी बैठायेंगे. लेकिन इससे हर बस में पैसेंजर कम हो जायेंगे, ऐसे में बस मालिकों को भाड़ा बढ़ाना मजबूरी हो जायेगी. और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमारा खर्च भी नहीं निकल पायेगा और घाटा होने लगेगा.
3500 बसें विभिन्न स्टैंड से चलती हैं : मालूम हो कि रांची के विभिन्न बस स्टैंड से लगभग 3500 बसों का परिचालन होता है. रांची से कई बसें दूसरे राज्यों के लिए भी खुलती हैं. बसों कांटाटोली का खादगढ़ा , ओवरब्रिज के समीप सरकारी बस डिपो, धुर्वा, रातू रोड, आइटीआइ बस स्टैंड शामिल हैं. श्री सिंह का कहना है सभी बस मालिकों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, क्योंकि काफी लोग विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं.