भागलपुर : जिले में मंगलवार तक कुल 405 लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है. जबकि यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 6 है. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बांका का है. यह आंकड़ा आइसोलेशन सेल प्रभारी का है. जिसे अस्पताल से प्राप्त किया गया है. इसके अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आये 286 लोगों का सैंपल आज तक पटना भेजा जा चुका है. इसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 है, जबकि 220 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आ चुकी है. जबकि 68 लोगों को जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
वहीं, सदर अस्पताल के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में अब तक 139 लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है. आज तक कुल 390 लोगों को सैंपल भेजा गया है. यहां एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला था. जबकि, निगेटिव की संख्या 250 है. जबकि 139 लोगों को जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. दूसरी ओर, नवगछिया अस्पताल में अब तक 179 लोगों को आइसोलेट किया गया है. जबकि एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
अब तक यहां से 179 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें निगेटिव की संख्या 138 है और 40 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, कहलगांव अस्पताल में आज तक 8 लोगों को आइसोलेट किया गया है. अब तक आठ लोगों का सैंपल भेजा गया है. इसमें से किसी की रिपोर्ट नहीं आयी है.