15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘खेलोगे आप, जीतेगा इंडिया’ प्रतियोगिता के माध्यम से टिकटॉक ने पीएम केयर फंड के लिए इकठ्ठा किए 30 करोड़ रुपये

पीएम केयर फंड के लिए टिकटॉक ने खेलोगे आप, जीतेगा इंडिया नामक एक क्विज शुरू की थी, जिसके लिए वो 30 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने में सफल रहे

चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ‘खेलोगे आप, जीतेगा इंडिया’ नामक प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से ऐप ने प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए 30 करोड़ रुपये की बड़ी राशि इकट्ठा करने में सफलता प्राप्त की है.

मिला उपभोक्ताओं का समर्थन

इस ऐप के द्वारा क्विज को 11 भाषाओं में तैयार किया गया था. पांच दिनों के अंदर क्विज में हिस्सा लेने के लिए टिकटॉक उपयोगकर्ताओं की ओर से 70 लाख से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुईं. टिकटॉक ने एक बयान में बताया कि इस पहल के लिए उपयोगकर्ताओं की ओर से मिले समर्थन और उत्साह ने हमें प्रोत्साहित किया है. जैसा कि हमने पहले निर्धारित किया था कि क्विज के माध्यम से इकट्ठा हुई राशि को हम पीएम केयर फंड में दे देंगे. अब हम अपने वादे को पूरा कर रहे हैं. हमने इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.

देश का साथ देकर खुश है कंपनी

टिकटॉक ने माइगोव, पीआइबी, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीवी इंडिया और यूनिसेफ जैसे प्लेफॉर्म से साझेदारी करके फरवरी माह से कोविड-19 संबंधित सुरक्षा उपायों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की शुरुआत की थी. कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सरकार, व्यवसायों, गैर-सरकारी संगठनों और दुनिया भर के लोगों की एकजुटता को देखते हुए कंपनी अपने प्रयास के माध्यम से इस चुनौतीपूर्ण समय में देश का साथ देकर काफी खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें