आईआईटी जेईई की मेंस और एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन जून और जुलाई के महीने में कराया जा सकता है. जेईई एडवांस के आयोजन के लिए चेयरमैन सिद्धार्थ पांडेय ने इन संभावित तिथियों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि जेईई एडवांस 2020 परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई तक कराया जा सकता है.
बता दें कि जेईई एडवांस 2020 का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 मई 2020 को दो पालियों में किया जाना था, पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इसकी तिथी आगे बढ़ा दी गई.
चेयरमैन ने कहा कि राष्टीय परीक्षा एजेंसी यानि एनटीए द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मेन एग्जाम का आयोजन 20-22 जून तक करा लिया जाए। इस प्रकार जेईई मेन के नतीजों की घोषणा 22 जून के बाद की जाएगी, इसके बाद ही जेईई एडवांस का आयोजन परीक्षा के लिए आयोजक संस्थान आईआईटी दिल्ली द्वारा कराया जाएगा.
आईआईटी और एनआईटी में नये एकेडेमिक सेशन के बार में चेयरमैन ने इंटरव्यू के दौरान में कहा कि जेईई मेन और जेईई एडवांस की तिथियों को आगे बढ़ाये जाने के कारण नये सेशन को आरंभ करने में भी देरी होगी, इसलिए नये सेशन की उम्मीद सितंबर 2020 से की जा सकती है.
इससे पूर्व, एनटीए ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेईई मेन 2020 को स्थगित करने के अप्लीकेशन में ऑनलाइन करेक्शन की अनुमति दी थी. अप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2020 निर्धारित थी.