24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की निष्पक्ष जांच हो, ना हो मामले का राजनीतिकरण : प्रियंका वाड्रा

नयी दिल्ली / लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बुलंदरशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर मंगलवार को कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लायी जाये और मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाये.

नयी दिल्ली / लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बुलंदरशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर मंगलवार को कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लायी जाये और मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाये.

उन्होंने ट्वीट किया, ”अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गयी. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के पांच लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाये गये. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ.” कांग्रेस की उत्तर प्रद्रेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ”बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना सरकार की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव में एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गयी. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस घटना के आरोपित मुरारी को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?

बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र स्थित एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिवमंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गयी.

उन्होंने बताया कि गांव का ही रहनेवाला मुरारी नामक युवक अक्सर मंदिर आता था. वह नशे का आदी था और करीब दो दिन पहले उसने इन साधुओं का चिमटा चुरा लिया था. मंगलवार तड़के इसी बात को लेकर उनका मुरारी के साथ झगड़ा हुआ था. सिंह ने बताया कि मुरारी ने दोनों साधुओं की डंडे और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. गांव में स्थिति सामान्य है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें