खगड़िया : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 3 रिफील गैस की राशि देने की घोषणा की है. जिसमें अप्रैल माह का एक किस्त की राशि उज्जवला उपभोक्ताओं के खाते में भेज दिया गया है. मेसर्स राम सुन्दर ईण्डेन के प्रोपराईटर कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने बताया कि उज्जवला योजना के लाभार्थी को राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गयी है.
उन्होंने कहा कि उसमें से 55 प्रतिशत ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने गैस लिया. उन्होंने कहा कि इस माह अप्रैल में तीन दिन बचा हुआ है. इसलिए उज्जवला ग्राहकों को जल्द गैस रिफील का बुक कराना चाहिए ताकि उनके घर पर गैस भेजा जा सके. कहा कि जिनके बैंक खाते में राशि भेजा गया है वे उपभोक्ता आगामी तीन दिनों के अंदर गैस अवश्य प्राप्त कर लें. उज्जवला उपभोक्ता इस माह गैस का उठाव नहीं करेंगे उन्हें अगले माह मई का राशि बैंक खाते में नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाकर रिफिल गैस मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन उज्जवला उपभोक्ताओ ने रिफिल गैस के लिए जो मांग या बुकिंग होना चाहिए वो नहीं कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार द्वारा तीन रिफिल गैस का रुपया अप्रैल, मई एवं जुन तक उज्जवला उपभोक्ताओं के बैंक खाते में भेजेगी.