लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर देश का नेतृत्व करने और वैश्विक महामारी से निबटने के लिए ब्रिटेन की रणनीति तैयार करने का काम संभालने के लिए कार्यालय लौट आये हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय 10, डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर खड़े उत्साहित जॉनसन ने देश में हम हालात बदलने की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. देश में इस महामारी से 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में संक्रमण से सोमवार को 350 लोगों की मौत हो गयी, जो अप्रैल में सबसे कम है.गायिका कनिका ने सोमवार को कोरोना रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना ब्लड टेस्ट के लिए दिया. अगर उनके परीक्षण ठीक आये, तो उनका 500 मिली प्लाज्मा केजीएमयू के डॉक्टर निकालेंगे. कनिका की तीन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छह अप्रैल को उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी.
एयर एशिया ने केबिन क्रू और एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म बदलीलंदन. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर विमानन कंपनी एयर एशिया ने अपने केबिन कू के सदस्यों और एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म को बदल दिया है. अब केबिन क्रू के सदस्यों और एयर होस्टेस के लिए फूल ड्रेस, मास्क, ग्लब्स और ब्वॉयलर शूट लागू कर दिया गया है.