13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Outbreak : चुटिया में पसरा सन्नाटा, आधे से अधिक सब्जीवाले गायब

रांची : कल तक जिस चुटिया के लोग लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे थे, वहां संक्रमित पाये जाने से प्रशासन के बिना किसी अपील के कर्फ्यू का माहौल दिखने लगा. क्षेत्र से दो मरीज मिलने की खबर के बाद लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. वहीं सोमवार को सभी […]

रांची : कल तक जिस चुटिया के लोग लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे थे, वहां संक्रमित पाये जाने से प्रशासन के बिना किसी अपील के कर्फ्यू का माहौल दिखने लगा. क्षेत्र से दो मरीज मिलने की खबर के बाद लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. वहीं सोमवार को सभी रास्तों में इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर दिखे. मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कई गलियों में तो बांस और पत्थर लगाकर प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा दिया. यहां राशन की दुकानें भी कम खुलीं.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही चुटिया में सब्जी बेचने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी थी. लोगों ने अपने दरवाजे पर दो-चार टोकरी रखकर सब्जी बेचनी शुरू कर दी थी.लेकिन सोमवार को अचानक से कई सब्जी विक्रेता गायब हो गये. अन्य दिनों की अपेक्षा बमुश्किल 10 प्रतिशत सब्जी विक्रेता ही नजर आये.

राशन दुकानों में बढ़ी भीड़, लोग कर रहे हैं स्टॉक: शहर में सीआरपीएफ की तैनाती की खबर के बाद लोग अप्रत्याशित रूप से राशन स्टॉक करने में जुट गये हैं. लोगों में इस बात की चर्चा है कि लॉकडाउन भी बढ़ेगा और कर्फ्य भी लग सकता है. इस डर से सोमवार को सभी राशन दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली.

हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां

कोराेना को लेकर हॉटस्पाॅट बन चुकी हिंदपीढ़ी के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की सख्ती और अपील के बाद भी यहां के लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खासकर ग्वाला टोली व जीटी रोड गली के लोगों ने मानो कसम खा रखी है कि प्रशासन कुछ भी कर ले, लेकिन हम नहीं सुधरेंगे.

हैरत की बात यह कि ये स्थिति तब है जब हिंदपीढ़ी के सभी 15 प्वाइंट को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए आठ जोन बनाये गये हैं. इलाके पर नजर रखने के लिए 37 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं व आधा दर्जन से अधिक गलियों के मुहाने पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इसके बाद भी लोग सुबह से शाम तक बेखौफ घूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें