14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Coronavirus : पूर्णिया में मिला कोरोना का पहला मरीज, तीन दिन पहले दिल्ली से लौटा था पीड़ित, DM बोले- सारे परिजन आइसोलेट

बिहार के पूर्णिया जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. शहर के रामबाग क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित एक रोगी पाये जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना पीड़ित व्यक्ति फल का कारोबारी है.

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. शहर के रामबाग क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित एक रोगी पाये जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना पीड़ित व्यक्ति फल का कारोबारी है. तीन दिन पहले ही वह दिल्ली से ट्रक से आया था. उसके संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक महकमा उसके संपर्क में आये व्यक्तियों को चिह्नित करने में जुट गया है.

तीन दिन पहले ट्रक से दिल्ली से लौटा था पीड़ित

पीड़ित के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की अधिसूचना प्राप्त हुई है. वह शहर के रामबाग क्षेत्र का रहने वाला है. तीन दिन पहले वह ट्रक से दिल्ली से लौटा था. उसके दिल्ली से आने की सूचना मिलने के बाद उसे आइसोलेट करते हुए उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था.

कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन

डीएम ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के बाकी सदस्यों को भी आइसोलेट कर दिया गया है और उनका सैंपल एकत्र किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके कांटेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

तीन किमी का दायरा संक्रमित जोन घोषित, डोर-टू-डोर की जायेगी स्क्रीनिंग

पूर्णिया शहर के रामबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद तीन किमी के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कंटनेमेंट जोन मानते हुए तीन किमी परिधि के क्षेत्र को सील करने का हुक्म दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित जोन में शामिल क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे किया जायेगा.

सर्वे के दौरान मेडिकल टीम यह पता लगायेगी कि संक्रमित जोन में कोई अन्य व्यक्ति बुखार, सांस की तकलीफ या कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण से पीड़ित तो नहीं है. अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार से पीड़ित पाया जाता है तो बाकायदा उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा.

संक्रमित जोन में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के आवास

शहर के रामबाग क्षेत्र से तीन किमी की परिधि को संक्रमित जोन घोषित करने के बाद जिले के प्रमुख अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आवास भी उस दायरे में आ गये हैं. सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य गाइड लाइन के अनुरूप मेडिकल टीम अपना काम करेगी. इस दायरे में अगर उनका आवास भी आ जाता है तो भी मेडिकल टीम अपने दायित्व का अक्षरश: पालन करेगी.

संक्रमित जोन के दायरे में सदर अस्पताल

पूर्णिया में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद तीन किमी के दायरे को संक्रमित जोन घोषित किया गया है, जिसमें सदर अस्पताल भी आ गया है. ऐसे में सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और सदर अस्पताल परिसर में संचालित अन्य स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों की स्क्रीनिंग को लेकर उठे सवाल पर सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति संक्रमित जोन में आवास कर रहे हैं, केवल उनकी ही स्क्रीनिंग की जायेगी. जो संक्रमित जोन के बाहर आवास करते हैं और सदर अस्पताल परिसर में ड्यूटी के लिए आते हैं, उन्हें फिलहाल स्क्रीनिंग से मुक्त रखा जायेगा.

आखिरकार टूट गया सीमांचल का सुरक्षा चक्र

पिछले 87 दिनों से सतर्कता की बदौलत बनाया गया सीमांचल का सुरक्षा चक्र आखिरकार टूट गया. अब कोरोना ने सीमांचल में सीधी जंग का कुचक्र रच दिया है. पूर्णिया शहर के रामबाग क्षेत्र के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे सीमांचल में खतरे की घंटी बज गयी है. पीड़ित व्यक्ति तीन दिन पहले ही दिल्ली से ट्रक से फल लेकर आया था. चूंकि वह फल का थोक विक्रेता है, इसलिए भी फल मंडी में उसके संपर्क को लेकर प्रशासनिक महकमे में बेचैनी है.

प्रशासनिक स्तर पर चालक समेत उसके अन्य संपर्कियों को चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलवक्त, पीड़ित व्यक्ति के परिवार के शेष सदस्यों को मेडिकल सर्विलांस पर लेते हुए पृथक कर दिया गया है. परिजनों के सैंपल की भी जांच करायी जा रही है. परिजनों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि संक्रमण किस स्तर तक है.

मेडिकल टीम लेकर रामबाग पहुंची सदर थाना की पुलिस

रामबाग के एक फल व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद सदर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा सदलबल रामबाग पहुंचे. वहां मेडिकल टीम भी पहुंची. पुलिस बल की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने गाइड लाइन के मुताबिक अपनी प्रक्रिया पूरी की और आवश्यक सैंपल लिए. बताया गया है कि उक्त व्यवसायी फल का थोक विक्रेता है. वह अपने भाई के साथ फल से भरा एक ट्रक से पूर्णिया पहुंचा था. प्रशासनिक स्तर पर जानकारी मिलने पर उन दोनों को होम क्वारेंटिन में रखा गया था. जहां एक भाई को परेशानी होने पर उसका सैंपल लेकर होटल में क्वारेंटिन किया गया.

होटल आइसोलेशन में पीड़ित व्यक्ति को किया गया भर्ती

पूर्णिया शहर के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे तत्काल होटल आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. इंद्रनारायण ने बताया कि होटल आइसोलेशन में कोरोना पीड़ित व्यक्ति का उपचार शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि होटल आइसोलेशन में मेडिकल टीम को तमाम आवश्यक निर्देश के साथ तत्पर रहने कहा गया है.

रामबाग-सिटी रोड पर पसरा सन्नाटा, वाहनों का परिचालन ठप

पूर्णिया शहर के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद रामबाग-पूर्णिया सिटी रोड पर अचानक सन्नाटा छा गया और वाहनों का परिचालन बंद हो गया. दोपहर में रामबाग में मेडिकल टीम के साथ सदर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पीड़ित व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. इसके बाद ही क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. आस पड़ोस के लोग भी बाहर निकलने से कतराने लगे.

Also Read: Covid-19 Pandemic in Bihar Updates : लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुंचा कोरोना, सैकड़ों पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन
दिल्ली आजादपुर मंडी से आया था ट्रक

जानकारी के मुताबिक शहर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दिल्ली की आजादपुर मंडी से फलों की खरीदारी की थी. वहीं के ट्रक पर फल लोडकर वह दिल्ली से पूर्णिया पहुंचा था. उक्त ट्रक चालक के बारे में पुलिस पूरा विवरण खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उक्त ट्रक यहां से खाली गया था या फिर लोड होकर. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि ट्रक दिल्ली का था. दिल्ली के आजादपुर मंडी से किराया कर उसे पीड़ित व्यक्ति पूर्णिया लाया था. ट्रक चालक के बारे में दिल्ली की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.

Also Read: Covid-19 Bihar Update : सारण में 308 कोरोना संदिग्धों की जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, सीवान सीमा पर पुलिस ने बढ़ायी सख्ती
लोग घबराएं नहीं, प्रशासन को करें सहयोग: डीएम

पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना का केस मिलने के बाद लोगों को किसी भी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोग प्रशासन को सहयोग करें और गाइडलाइन का अनुपालन करें. डीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बाहर से आनेवाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने में प्रशासन की मदद करें. डीएम ने अपील की है कि बाहर से आनेवाले व्यक्तियों और अन्य आवश्यक सूचनाएं नियंत्रण कक्ष को 06454242319 पर देकर प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान करें.

Also Read: Bihar Covid-19 News Updates : मुंगेर में अब भी कोरोना पॉजिटिव 78 मरीज एक्टिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 90
अनावश्यक बाहर नहीं निकले, मास्क जरूर पहनें: सीएस

पूर्णिया में सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि कोरोना से एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि और ज्यादा सतर्कता बरती जाये. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें. अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना को लेकर गाइडलाइन के मुताबिक नियमित अंतराल हैंडवाश करें. मास्क का भी नियमित प्रयोग जरूरी है. घर से बाहर निकलने पर हर हाल में सोशल डिस्टेंस के पालन पर ध्यान दें.

Also Read: कोरोना से बिहार के युवक की सूरत में मौत, खांसी-बुखार होने पर अस्पताल में चल रहा था इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें