15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीलवाड़ा मॉडल को लेकर पीएम मोदी ने की राजस्थान सरकार की तारीफ

कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की,राज्यों से कोरोना की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की खूब तारीफ की,जो कोरोना पर काबू पाने में कामयाब रहा है और जिसके भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हर जगह है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की,राज्यों से कोरोना की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की खूब तारीफ की,जो कोरोना पर काबू पाने में कामयाब रहा है और जिसके भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हर जगह है.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने टेस्टिंग को लेकर काफी प्रयास किए हैं और कोरोना से बने हालात को अच्छी तरह से डील किया है. इसलिए मोदी ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की.

बता दें, राजस्थान की टेस्टिंग स्ट्रैटजी सभी राज्यों से अलग है. राजस्थान में कोरोना के मामले में उछाल तो दिखा, लेकिन यहां की सरकार ने इसे बेकाबू होने से रोक लिया . यहां एक इलाके की पहचान कर वहां लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जाता है.इसके आधार पर इलाके में जितने भी पॉजिटिव होते है उन्हें तुरंत क्वॉरंटीन कर लिया जाता है. इस तरह से कोरोना की चेन को तोड़ने में राज्य लगातार कामयाब रहा है. लेकिन देश और दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान के भीलवाड़ा की हो रही है.

देश के राज्यों को भीलवाड़ा से सीख लेकर अपने राज्यों में हालात सुधारने की सलाह दी जा रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना के 27 मामले सामने आए थे. कई डॉक्टर और स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.जिसके बाद सबकी नजरें इस छोटे से जिले पर टिक गयी.लेकिन सरकार ने तुरंत कुछ ही घंटों के भीतर आदेश जारी कर दिया कि पूरे शहर की सीमाओं को तुरंत सील कर दिया जाए.जिले को तीन जोन में बांट दिया गया. इसके बाद दूसरा कदम टेस्टिंग को लेकर उठाया गया. शहर के सील होने के बाद वहां लगातार टेस्टिंग शुरू हुई.

जिसका नतीजा ये हुआ कि भीलवाड़ा में कई दिनों तक कोई नया मामला सामने नहीं आया. पहला मामला सामने आने के करीब 15 दिन बाद ये जिला कोरोना मुक्त हो चुका था. जिसके बाद चारों तरफ भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा होने लगी. हालांकि पिछले दिनों में कुछ नए मामले सामने आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें