16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है Ranveer Singh की ’83’? मेकर्स ने बताई क्या है सच्चाई

Ranveer Singh की फिल्म 83 को OTT या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कह दिया है कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोई तैयारी नहीं है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. इस वजह से सारे टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी हुई है. जिसके बाद कुछ फिल्मों की रिलीज डेट पर भी कोई न कोई बड़ा फैसला किया जा रहा है. हाल ही खबर आ रही थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 को OTT या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कह दिया है कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोई तैयारी नहीं है.

Also Read: Prabhas के साथ शादी नहीं कर रहीं ये एक्ट्रेस, खबरों को बताया महज अफवाह

कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कबीर खान निर्देशित 83 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. कोरोना के चलते ऐसा फैसला लिया जा सकता है. लेकिन अब इन खबरों की सच्चाई भी सामने आ गई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. 83 को बड़े पर्दे के लिए बनाया गया है. अभी फिल्म के डायरेक्टर या निर्माता ने फिल्म को स्मॉल स्क्रीन पर लाने का फैसला नहीं लिया है. अगर 6 महीने बाद भी परिस्थितियां ठीक नहीं होती हैं, तब कोई फैसला लिया जाएगा.

शिवाशीष सरकार ने कहा, “निश्चित तौर पर डिजिटल माध्यमों को लेकर चर्चा होना लाजमी है. लेकिन हमने फिल्म के सीधे ओटीटी पर ले जाने को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं की है. इस विषय में कोई भी फैसला कम से कम छह महीने बाद ही होगा.” उन्होंने यह भी बताया कि ’83’ फिल्म के कुछ VFX का काम अभी भी बाकी है. अभी उस काम को पूरा किए जाने और इसके ‌थ‌िएरिटकल रिलीज का इंतजार किया जाएगा.

असल में ऐसी खबरें मिल रही थीं कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने को लेकर 143 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. इसी के बाद ऐसी चर्चाएं होनी शुरू हुई थीं.

Also Read: Urvashi Rautela का ‘आशिक बनाया’ पर डांस VIDEO वायरल, हील्स पहनकर कर रही रिहर्सल

वहीं, ऐसी भी खबरें थीं कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ‘सूर्यवंशी’ भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि, शिबाशीष ने इसे लेकर भी कहा कि वह इसकी रिलीज के लिए भी अभी तीन महीने और इंतजार कर सकते हैं. इसके अलावा अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की रिपोर्ट्स मीडिया में आई हैं. जिस पर फिलहाल किसी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

गौरतलब है कि इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म को बड़े पर्दे पर भी रिलीज किया गया था लेकिन कोरोना के चलते फिल्म लंबे समय तक सिनेमा घर में नहीं टिक पाई. जिसके कारण फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें