पटना : राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार की रात और रविवार की सुबह आंधी-बारिश से बिजली आती-जाती रही. हालांकि, बिजली के संयंत्रों में किसी भी जगह बड़ी क्षति या ब्रेक डाउन की सूचना नहीं है. बिजली कंपनी ने इसे ट्रिपिंग की समस्या बतायी है. साथ ही कहा है कि 11 केवी कुछ फीडरों में ट्रिपिंग हुई जिसे कुछ ही समय में ठीक कर लिया गया. कंपनी ने राज्य में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी का दावा किया है.
राजधानी पटना में 11 केवी के करीब 250 फीडर में से आठ-दस फीडर में ट्रिपिंग की सूचना मिली, इन्हें कुछ ही घंटों में ठीक कर लिया गया. सूत्रों का कहना है कि शनिवार रात और रविवार सुबह पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, दरभंगा आदि जिलों में तेज हवा चली और बारिश हुई.
इस कारण इन सभी जिलों के कई हिस्सों से बिजली कट होती रही. बिजली कंपनी के सूत्रों का कहना है कि तेज हवा के कारण कई इलाकों में एहतियातन बिजली काटी गयी थी, लेकिन हवा कम होते ही कुछ ही घंटों में सभी जगह बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी. कुछ जगह फीडर में ट्रिपिंग की समस्या हुई.