भागलपुर : जोगसर पुलिस की ओर से की गयी एक और कार्रवाई में ड्रग्स बेचने के कथित आरोप में पकड़ाये युवकों को छोड़ दिया गया. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने फिर से एक ही जवाब दिया उनके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात खरमनचक इलाके से नशीले ड्रग्स बेचने की सूचना पर जोगसर पुलिस ने छापेमारी की. मामले में बाइक सवार तीन युवकों को बजरंगबली मंदिर के पास से पकड़ लिया गया. उन्हें रात में ही थाना लाया गया. रात के वक्त थानाध्यक्ष से जब इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने बताया कि जांच जारी है.
सुबह इसकी विस्तृत जानकारी देंगे. सुबह होते ही मामला उलट गया. जब थानेदार से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने पकड़े गये तीनों युवकों के पास से किसी भी तरह का मादक पदार्थ नहीं मिलने की बात कही और यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर फाइन काटने के बाद उन्हें छोड़ देने की बात कही. यह पहली बार नहीं है जब जोगसर पुलिस ने ड्रग्स या मादक पदार्थ बेचने के आरोप में पकड़े गये आरोपितों को कोई सबूत नहीं होने का हवाला देकर रातोंरात मामला रफा दफा कर दिया. इससे पूर्व भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.