14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए Akshaya Tritiya पर किस भाव बिक रहा सोना और कैसे करें ऑनलाइन खरीदारी

देश में लॉकडाउन लागू है और कल यानी रविवार को अक्षय तृतीया है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि अक्षय तृतीया पर बुलियन मार्केट में सोना की कीमतें करीब 40 रुपये सस्ता हुआ है.

नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन लागू है और कल यानी रविवार को अक्षय तृतीया है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि अक्षय तृतीया पर बुलियन मार्केट में सोना की कीमतें करीब 40 रुपये सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार दो दिन से चल रही तेजी थम गयी है. बुलियन मार्केट में 999 शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में 10 ग्राम सोना 40 रुपये सस्ता होकर 46,496 रुपये के स्तर पर आ गया है. गुरुवार को सोने का भाव 46,536 पर पहुंच गया था. हालांकि, वायदा कारोबार में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Also Read: Akshaya Tritiya: पिछले साल से 43 प्रतिशत महंगा बिक रहा है सोना, जानिए आज का Gold Rate
Also Read: Akshaya Tritiya 2020: कहीं डिस्काउंट तो कहीं कैशबैक, देखिए आज सोना खरीदना कहां है फायदेमंद

वायदा बाजार में सोना के भाव में 315 रुपये की तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 रुपये या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी तरह, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 269 रुपये या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 46,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी की कीमत में एक फीसदी की बढ़ोतरी : वहीं, हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी का भाव एक फीसदी बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. एमसीएक्स में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 418 रुपये या एक फीसदी बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसी तरह, जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी 383 रुपये या 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 42,912 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यू यॉर्क में चांदी 0.36 फीसदी टूटकर 15.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी.

सोने की ऑनलाइन खरीद पर 50 फीसदी तक की छूट का ऑफर : इस बीच, आपके लिए खुशखबरी यह भी है कि सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद करने के लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं है. आप घर बैठे ही सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह भी है कि सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद पर आपको विभिन्न कंपनियों द्वारा अधिक से अधिक 50 फीसदी तक छूट तक का ऑफर दिया जा रहा है.

ऑनलाइन खरीद और दोहरा लाभ : लॉकडाउन के दौरान आप अपने घर पर रहते हुए भी अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोने की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. इससे आपको दोहरा लाभ मिल सकता है. लॉकडाउन में घर से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा और कंपनियां ऑनलाइन (Gold online Shopping) खरीदारी करने पर सोने की कीमत में भारी डिस्काउंट दे रही है.

ऑनलाइन बुकिंग से इनकी कर सकते हैं खरीदारी : भारत में ज्यादातर लोग अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर सोने की खरीदारी की परंपरा का पालन करते हैं. अक्षय तृतीया पर नियमित रूप से सोना खरीदने वालों में से ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे इस पवित्र दिन पर शुभ शगुन के रूप में सोने की खरीदारी करते हैं. देश में कई ऐसी ऑनलाइन या फिर ई-कॉमर्स वाली कंपनियां हैं, जो सोने और सोना से बने आभूषणों की ऑनलाइन बुकिंग कर रही हैं. इसमें सोने के सिक्कों से लेकर अंगूठियां, नेकलेस, चूड़ियां जैसे अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन आभूषण उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, आप इस माध्यम से नया वेडिंग कलेक्शन भी खरीद सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग : अगर आप स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं और आप अक्षय तृतीया पर सोना या सोने से बने आभूषणों की खरीद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. आप किसी भी ज्वेलरी कंपनी की वेसाइट को स्मार्टफोन पर सर्च कीजिए. आपको हरेक कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा. आप नामी-गिरामी कंपनियों की वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये बुकिंग करा सकते हैं.

ज्वेलरी के चार्जिंग पर 50 फीसदी की छूट : अक्षय तृतीया के मौके पर श्री अलंकार ज्वेलर्स एंड संस और टाटा समूह की तनिष्क की ओर से सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद पर चार्जिंग में विशेष छूट दी जा रही है. श्री अलंकार ज्वेलर्स की ओर से मोबाइल उपभोक्ताओं को भेजे गये मैसेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस अक्षय तृतीया पर आप घर में ही रहे और ढेरों ऑफर के साथ सोने के आभूषणों की खरीद कर सकते हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि आप हमें फोन करके अपना आभूषण बुक कराएं और ज्वेलरी के आभूषण पर 50 फीसदी का छूट पाएं. लॉकडाउन के बाद आप हमारे शोरूम से अपना बुक आभूषणों को ले जा सकते हैं.

भौतिक गोल्ड की कर सकते हैं खरीदारी : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने को आप ज्वैलरी के अलावा सोने के बिस्किट के रूप में खरीद सकते हैं. कुछ बैंक भी सोने का सिक्का बेचते हैं. सोने को धातु के रूप में खरीदना चाहते हैं तो सोने का सिक्का या ज्वैलरी खरीदना बेहतर रहेगा.

भौतिक सोने में रिटर्न वास्तविक रिटर्न के मुकाबले कम मिलता है. क्योंकि आज जिस रेट पर आज ज्वैलरी खरीदते हैं वो कुछ समय बाद बढ़े हुए रेट पर तो बिकेगी लेकिन उसका वजन पूरा शुद्ध सोने का वजन नहीं माना जाता. हालांकि लॉन्ग टर्म पूंजी निवेश के लिए इसे खरीद सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें