साहिबगंज : कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन लगाया गया है. वहीं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर रख रही है. इसी संबंध में रविवार को डीसी वरुण रंजन ने बरहेट प्रखंड का निरीक्षण किया. डीसी ने बरहेट प्रखंड के दाल-भात केंद्रों तथा दीदी किचन का निरीक्षण किया. खाना बनाने वाली महिलाओं से खाना खाने वाले लोगों तथा संख्या के बारे में जानकारी ली.
श्री रंजन ने बरहेट के रक्सी, लबरी, कुसमा, मुकदी, संथाली आदि गांवों का दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति का भी मुआयना किया. उन्होंने ग्रामीणों से राशन वितरण की जानकारी लेते हुए उन्हें कोरोनो संक्रमण के प्रति जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान डीसी श्री रंजन ने बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन पहुंचाने का निर्देश दिया. लॉक डाउन अवधि के दौरान घूमने वालों पर 107 लगाने तथा अन्य सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण से संबंधित जन जागरूकता के लिए माइकिंग कराने का निर्देश दिया. जन जागरूकता के लिए मंदिर तथा मस्जिद के माइक का उपयोग कर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संबंधित जानकारी देने का निर्देश दिया. दीदी किचन में 2 बार खाना खिलाने और पीडीएस डीलरों को ससमय लाभुकों को राशन देने का निर्देश दिया. वही श्री रंजन ने घर-घर सर्वे को और दुरुस्त कर कार्य करने एवं फील्ड में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा सुविधा देने का निर्देश दिया.
डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर जन वितरण प्रणाली दुकान एवं थोक विक्रेताओं की दुकानों की जांच की. जन वितरण प्रणाली दुकान में लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किया गया है कि नहीं इसकी जानकारी ली. दुकानदार से उठाव किये गये खाद्यान्न का कितना वितरण हुआ है इसकी जानकारी ली. लाभुकों से भी खाद्यान्न की मात्रा विभाग द्वारा निर्धारित मिल रही है कि नहीं उसके संदर्भ में भी पूछताछ की गयी.
पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि सभी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने एवं खाद्यान्न की सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही देने का निर्देश दिया. वहीं थोक दुकानों में खाद्यान्न स्टॉक की जांच की गयी. प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर सामग्रियों की बिक्री की जांच की गयी. कालाबाजारी नहीं करने की अपील की गयी. उनके स्टॉक पंजी और रेट चार्ट की भी जांच की गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी सहित अन्य उपस्थित थे.
डीसी वरुण रंजन के दिशा-निर्देश पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर जिसे बिना छुए प्रयोग में लाया जा सके का निर्माण किया गया. इन्हीं प्रयासों में राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने अपनी देख-रेख तथा तकनीकी कौशल का प्रमाण देते हुए एक टच लेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर का निर्माण कराया. यह टचलेस सैनिटाइजर मशीन सेंसर पद्धति पर कार्य करता है, जिसके पास हाथ ले जाने से वह नियत मात्रा में सैनिटाइजर हाथों पर छिड़क देता है. जिससे डिस्पेंसर छूने एवं संक्रमण फैलने का खतरा पूरी तरह से समाप्त हो जाता है.
रविवार को डीसी वरुण रंजन ने राजमहल अनुमंडल अस्पताल में टच लेस सेनेटाइजर डिस्पेंसर का उद्घटान विधिवत फीता काटकर किया. और कहा कि यह अनूठा प्रयोग कई स्वास्थ्य कर्मियों तथा डॉक्टर्स के लिए वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए काफी कारगार सिद्ध होगा. अभी फिलहाल 5 सेनेटाइजर यूनिट बनाये गये हैं. वही राजमहल एसडीओ करण सत्यार्थी ने कहा कि यह प्रयोग नगर पंचायत के कर्मियों के अटूट सहयोग से ही संभव हो पाया है, तथा यह सैनिटाइजर डिस्पेंसर कोरोना वायरस संक्रमण को डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर के बीच फैलने से रोकने में काफी मददगार साबित हो सकेगा. मौके पर राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संथाल परगना डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने रविवार को मिर्जाचौकी चेकनाका का निरीक्षण किया. संथाल परगना डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने रविवार को साहिबगंज में लॉक डाउन में पुलिस की व्यवस्था का जायज़ा लिया. डीआईजी ने साक्षरता चौक, सुभाष चौक, ग्रीन होटल चौक, पटेल चौक, घोड़माड़ा पुल स्थित चेकनाका का निरीक्षण किया. इसके उपरांत डीआईजी श्री लकड़ा मिर्जाचौकी पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार के सीमावर्ती मिर्जाचौकी चेकनाका का निरीक्षण किया.
डीआईजी ने समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए चेकनाका पर उपस्थित कर्मियो से गाडियो की आवाजाही के बारे में जानकारी ली. साथ ही इंट्री पंजी की जाँच की. वही श्री लकड़ा ने कहा की चेकनाका पर आने जाने वाले वाहनो पर पैनी नजर रखते हुए वाहनों का जाँच करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह, बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ सुनीता किस्कु, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, कर्मी राकेश कुमार, मजिस्ट्रेट रंजन कुमार, एमपीडब्ल्यू नौरत्म चन्द्र रमन सहित अन्य मौजूद थे.