21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से हुई मौत की बारिश, बिहार के छपरा में आकाशीय बिजली ने ली 9 की जान

छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है और करीब आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं.

सारण : बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अपना रूख बदला है. राज्‍य के अधिकत्तर इलाकों मे आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर मिली है. वहीं छपरा में आसमान से मौत की बारिश हुई है. छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गयी है और करीब आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार की सुबह छपरा के दियारा इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 9 लोगों के मौत हो गयी है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में घायल बताये जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा इलाके में सुबह कुछ ग्रामीण परवल की खेती की मापी के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान तेज आंधी व बारिश शुरू हो गयी. जिससे बचने के लिए सभी लोग पास की एक झोपड़ी में इकट्ठा हो गये. इसी बीच तेज आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी जिसकी चपेट में आकर लोग इसका शिकार हो गये. घायल अवस्था में ही कई पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया.

घटना की जानकारी मिलते सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद मौके पर पहुंचे. आकाशीय बिजली की चपेट में आए घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं इस घटना पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छपरा जिला के खलपूरा में बिजली गिरने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस घटना के मृतकों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है सभी मृतकों को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान कर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें