हांगकांग कोविड-19 को काबू करने के लिए भारत और पाकिस्तान में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद वहां फंसे 5,000 से अधिक भारतीयों एवं पाकिस्तानियों को यहां स्थित उनके घर वापस लाने में मदद करने की कोशिश कर रहा है. भाषा के मुताबिक, एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार हांगकांग आव्रजन विभाग ने भारत में करीब 3,200 और पाकिस्तान में 2,000 निवासियों से संपर्क किया है.
Also Read: पत्रकारों के सवालों से घबराये डोनाल्ड ट्रंप? दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद करने का कर दिया ऐलान
भारत में घरेलू स्तर पर भी यात्राओं पर कड़े प्रतिबंध के कारण हर यात्रा के लिए मंजूरी लेने की आवश्यकता है. हांगकांग शहर के पास लोगों का परीक्षण करने, उन्हें पृथक करने और उनका उपचार करने की सीमित क्षमता है. सरकार अपने निवासियों को चरणों में विमान से वापस बुलाने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत सबसे पहले नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में इनके आस-पास रह रहे लोगों के लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए भुगतान करना होगा.