24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में लॉकडाउन के दौरान वाट्सऐप से करें ऑर्डर, मिलेगी ये सुविधा

जिला प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने का आदेश का इंतजार कर रहे शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने दुकानें खोलने की योजना बनायी है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जायेगा. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची सेनेटरीवेयर मर्चेंट एसोसिएशन, झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन, जेटा सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने योजना बनायी है

जिला प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने का आदेश का इंतजार कर रहे शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने दुकानें खोलने की योजना बनायी है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जायेगा. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची सेनेटरीवेयर मर्चेंट एसोसिएशन, झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन, जेटा सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने योजना बनायी है. जेटा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया कि दुकानों के सामने घेरा बना कर सामानों की बिक्री की जायेगी. प्रयास होगा कि फोन कॉल या व्हाट्सएेप से ऑर्डर लिया जाये. जो यह माध्यम का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, उनसे पुर्जा लेकर दूरी बना कर रखने को कहा जायेगा. बिना मास्क या मुंह को कपड़ा ढंक कर नहीं आनेवाले को सामान नहीं देंगे.

दुकानों में 50% से कम कर्मचारी से लिया जायेगा काम

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल जालान व मानद सचिव विक्रम खेतावत ने कहा कि दुकानों में 50% से भी कम कर्मचारी से रोटेशनवाइज काम कराया जायेगा. दुकानों में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. दुकानों के बाहर ही माल दिखाया जायेगा. रासमा के अध्यक्ष ललित केडिया ने कहा कि सामानों की बिक्री के दौरान कर्मचारी मास्क और ग्लव्स पहन कर रहेंगे. लोगों से भी आग्रह किया जायेगा कि वे मास्क पहन कर आयें. ग्लव्स पहन कर आयें, तो काफी बेहतर होगा. यह दोनों के लिए सुरक्षित होगा.

जिला प्रशासन जारी करेगा गाइडलाइन

गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में छूट देने संबंधी आदेश दिये जाने के बाद भी रांची जिले में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने आदेश जारी किया है. उपायुक्त ने कहा कि छूट के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है. इस संबंध में रांची जिला प्रशासन जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई सख्त कदम उठाये गये हैं. जिसका पालन नागरिकों द्वारा किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर जरूरी सामान जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें