कटोरिया : कटोरिया के हाइस्कूल स्थित प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटर में अलग-अलग गांवों के पांच प्रवासियों को कोरोंटाइन किया गया है. इसमें मचना, करडा, करझौंसा सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हैं. उक्त सभी लोग पिछले दिनों ही दूसरे राज्यों से घर पहुंचे थे. सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग कर चौदह दिनों के लिये आइसोलेशन सेंटर पर कोरोंटाइन किया. जिनकी मेडिकल टीम द्वारा उचित देखरेख की जा रही है.
फिलहाल कोरोंटाइन में रखे गये किसी भी लोगों में कोरोना से संबंधित संदिग्ध लक्षण नहीं दिखे हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें कोरोंटाइन किया गया है. हाइस्कूल स्थित आइसोलेशन सेंटर से दो लोगों को कठौन पंचायत के मध्य विद्यालय मचना में बनाये गये कोरोंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इधर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी बनाये गये पंचायत स्तरीय कोरोंटाइन सेंटरों पर स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं की टीम मुस्तैद हैं. प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में भी मेडिकल टीम अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. इसमें एएनएम देवमुनि कुमारी, आशा कार्यकर्ता इंदु कुमारी, गायत्री कुमारी, रूकमिणी देवी, अनिता देवी, सिंधु देवी, पिंकी कुमारी आदि शामिल हैं.