19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Covid-19 News Update : कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’ बना डुमरांव, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज

बिहार राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ कर 238 हो गयी हैं. वहीं, बिहार में डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर गांव कोरोना के कहर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

बक्सर : बिहार राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ कर 238 हो गयी हैं. वहीं, बिहार में डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर गांव कोरोना के कहर से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अब तक इस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. बढ़ते मरीजों के कारण कोरोना से जंग जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी है.

200 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

शुक्रवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने रेड जोन एरिया में कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शनिवार को पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले इस गांव के करीब 200 लोगों को क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया है. जिला एवं सूचना जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिन 12 मरीजों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले थे. उनके संपर्क में आये सभी लोगों का सेंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन कर दिया गया है.

कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी

कन्हैया कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये कोरोना के मरीजों का चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए है. प्रशासन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले कई अन्य की भी पहचान कर रही है. अहले सुबह ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला रेड जोन एरिया में पहुंचा. करीब तीन घंटे तक कंटेनमेंट जोन का मुआयना किये. इस दौरान जिलाधिकारी ने सारी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी की.

Also Read: Coronavirus Update : बिहार के कुल 20 जिलों में Covid-19 का संक्रमण, सारण में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप
सैनिटाइज कराने की मुहिम में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

रेड जोन इलाके में पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने सील किये हुए इलाके का निरीक्षण करते हुए आम लोगों की जीवन उपयोगी सामानों की आपूर्ति कराने का सख्त निर्देश दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रेड जोन इलाके में न कोई बाहर से आ सकता है और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस इलाके में घर-घर स्वास्थ्य सुविधा व इलाके का सैनिटाइज कराने की मुहिम में जुटी है.

Also Read: कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी का मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप, कहा- ”बच्चों की फिक्र नहीं”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें