30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshaya Tritiya पर बुलियन मार्केट में सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या चल रहा है Gold Rate

देश में लॉकडाउन लागू है और इसमें ही आगामी 26 अप्रैल यानी रविवार को अक्षय तृतीया का भी पावन त्योहार है. मगर, इसके पहले ही सोने की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है.

नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन लागू है और इसमें ही आगामी 26 अप्रैल यानी रविवार को अक्षय तृतीया का भी पावन त्योहार है. मगर, इसके पहले ही सोने की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है. यानी कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद करने के लिए आपके पास सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार दो दिन से चल रही तेजी थम गयी है. बुलियन मार्केट में 999 शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में 10 ग्राम सोना 40 रुपये सस्ता होकर 46,496 रुपये के स्तर पर आ गया है. गुरुवार को सोने का भाव 46,536 पर पहुंच गया था.

Also Read: Gold Rate: जानें क्या है सोने का भाव, अक्षय तृतीया पर करें सोने की ऑनलाइन खरीदारी, मिल रही बंपर छूट

जानिए, दो हफ्ते में कितनी बढ़ी सोने की कीमत : बता दें कि इससे पहले बुलियन मार्केट में एक सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है. विशेषज्ञों की यह राय थी कि अक्षय तृतीया के दौरान सोने की कीमत 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी, लेकिन चालू सप्ताह के दौरान सोने का भाव 46,000 रुपये के स्तर को पार करके अब पचासा लगाने के करीब पहुंच चुका है. मार्केट में बीते सप्ताह की 13 तारीख से ही इसकी कीमत 46,000 के आंकड़े को पार कर लिया था, जो 10 दिनों के अंतराल में 46,536 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गयी. हालांकि, शुक्रवार को इसकी इस तेजी में विराम लगा है, जिसकी वजह से आभूषण कारोबारियों में अक्षय तृतीया के दौरान मांग में बढ़ोतरी आने की उम्मीद जगी है.

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में 315 रुपये की तेजी रही बरकरार : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 रुपये या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,400 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 269 रुपये या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 46,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,383 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.06 फीसदी बढ़कर 1,746.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें