लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में देवबंद से लौटे छात्र के परिवार के 19 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. छात्र के परिवार के सभी 29 सदस्यों के नमूने गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गये थे. शुक्रवार को देर रात आयी जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
Also Read: Lockdown in UP: बीजेपी नेता के पिता की कोराना से मौत, पंडितों का अंतिम संस्कार कराने से इनकार
Lockdown in UP: बीजेपी नेता के पिता की कोराना से मौत, पंडितों का अंतिम संस्कार कराने से इनकारएक ही परिवार के 19 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही नगर पंचायत मगहर को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया. जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग मगहर में डेरा डाले हुए हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, देवबंद से 27 मार्च को संत कबीरनगर बड़ी संख्या में छात्र लौटे थे. इनमें से करीब दो दर्जन छात्रों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गये थे. इनमें संत कबीर नगर के मगहर नगर पंचायत के शेरपुर रेहरवा निवासी 23 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमित छात्र के परिवार के 29 सदस्यों के नमूने जांच के लिए गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे.
Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को निलंबित किया
शुक्रवार की देर रात 29 सदस्यों में 19 सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. रिपोर्ट आने के साथ ही जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक और स्वास्थ्य की टीम मगहर पहुंच कर डेरा डाल दिया. नगर पंचायत क्षेत्र मगहर को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में 18 संक्रमित मगहर और एक युवक बखिरा का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, मगहर और उसके आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.