10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सात कोरोना पॉजिटिवों मरीजों ने किया 187 को संक्रमित

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के आधे से अधिक जिले कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण से गुजर रहे हैं. इस महामारी को बिहार में फैलाने में मुख्यत: सात लोग कैरियर बने हैं. इन सात लोगों के कारण राज्य में 187 लोग पॉजिटिव हुए हैं.

शशिभूषण कुंवर सिंह की रिपोर्ट

पटना : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के आधे से अधिक जिले कोरोना पॉजिटिव के संक्रमण से गुजर रहे हैं. इस महामारी को बिहार में फैलाने में मुख्यत: सात लोग कैरियर बने हैं. इन सात लोगों के कारण राज्य में 187 लोग पॉजिटिव हुए हैं. राज्य में कोरोना की कहानी 22 मार्च से मुंगेर के उस युवक से आरंभ हुई थी जो कतर से घर लौटा था. इलाज के दौरान उसकी मौत एम्स, पटना में हो गयी.

बता दें कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने मृत्यु से पहले उसने बाहर से लाये गये वायरस को मुंगेर और पटना में फैला दिया. उसी के संपर्क से जिले का जमालपुर भी प्रभावित हो गया है. सबसे पहले उसके इलाज करनेवाले पटना के शरणम अस्पताल के तीन कर्मी चपेट में आये थे. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों और मुंगेर के साथ जमालपुर तक इसका नेटवर्क फैलता चला गया. उस युवक का इलाज मुंगेर के स्थानीय नेशनल हॉस्पिटल में भी हुआ था. पटना के बाद मुंगेर की स्थिति यह है कि उसके कारण मुंगेर में 53, पटना में तीन लोगों को संक्रमित कर दिया. दूसरे नंबर पर नालंदा में संक्रमितों की संख्या है. नालंदा जिले के बिहारशरीफ का एक युवक नौ अप्रैल को दुबई से लौटा. उसने वायरस को बिहारशरीफ में अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही एक चिकित्सक को भी संक्रमित कर दिया. इधर उस युवक ने राजधानी के सुल्तानगुंज में अपने ससुर को भी संक्रमित कर दिया था.नालंदा में 34 लोग संक्रमित हैं. इसमें 32 लोग दुबई के युवक के कारण संक्रमित हुए हैं.

एक बार बिहार का हॉटस्पॉट बना सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में दुबई से लौटनेवाले युवक ने अपने परिवार के 24 सदस्यों को संक्रमित किया. फिलहाल सीवान में संक्रमितों की संख्या 30 हो गयी है. चौथे नंबर पर पटना जिला है. पटना में कोरोना पॉजिटिव की शुरुआत तो दीघा की रहनेवाली महिला से शुरू हुई. उसके बाद फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में युवक कोरोना पॉजिटिव हुए. राजधानी का खाजपुरा हॉटस्पॉट राजधानी का खाजपुरा इलाका फिलहाल हॉटस्पॉट बना हुआ है.

खाजपुरा की पहले एक महिला संक्रमित हुई जो एटीएम वैन चालक की पत्नी है. उसके बाद खाजपुरा में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. पटना में अब कुल 26 लोग संक्रमित हो गये हैं. बक्सर में आसनसोल से लौटे एक जमाती के कारण संक्रमित होने लगा. बक्सर जिले में फिलहाल 20 लोग संक्रमित हो गये हैं. इसमें सर्वाधिक मरीज नया भोजपुर मुहल्ले में संक्रमित हुए हैं.

वहीं रोहतास में पहली बार 20 अप्रैल को एक 60 वर्षीय महिला पॉजिटिव हुई. उसके कारण रोहतास में सात और कैमूर में आठ मरीज चपेट में आ चुके हैं. इसी तरह से बेगूसराय के बरौनी में 30 मार्च को दुबई से लौटे 23 वर्षीय युवक के कारण बेगूसराय जिले में नौ लोग संक्रमित हो गये हैं.

पिछले नौ दिनों में ऐसे बढ़ा मरीजों का ग्राफ..

15 अप्रैल- छह नये केस

16 अप्रैल – 11 नये केस

17 अप्रैल – दो नये केस

18 अप्रैल – एक नया केस

19 अप्रैल – 10 नये केस

20 अप्रैल – 17 नये केस

21 अप्रैल – 13 नये केस

22 अप्रैल – 17 नये केस

23 अप्रैल – 27 नये केस

24 अप्रैल – 53 नये केस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें