कोविड-19 वैश्विक महामारी से दुनिया भर के 2,830,038 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 197,245 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 798,638 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को हुआ है. कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा यहां दस दिनों में दोगुना हो गया है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी है. विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया भर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आये हैं. अमेरिका में अब तक 8,69,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 50,031 हो गयी है. इस बीच अमेरिका के कुछ हिस्सों को कई सप्ताह के लॉकडाउन के बाद फिर खोल दिया गया है.
ब्राजील में हालात यह है कि यहां शव रखने के लिए जगह पड़ रही है. यहां मनौस के एक अस्पताल के रेफ्रिजरेटर ट्रक में शवों के ऊपर शव रखे हैं और बुलडोजर की मदद से सामूहिक कब्र बनाया जा रहा है. देश में मौत का आंकड़ा बढ़ कर प्रतिदिन 20 से 100 हो गया है. अब तक 2,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 45,000 की संख्या को पार कर चुका है. ब्राजील में लॉकडाउन हटाने को लेकर देश में प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रपति भी लॉक डाउन के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं.
Also Read: कोई गलती न करें, कोरोनावायरस लंबे वक्त तक रहेगा हमारे साथ, WHO ने फिर चेताया
ब्रिटेन में 684 मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 19,506 हो गयी. ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है. इस बीच, ब्रिटेन में लॉकडाउन पर रियायत जारी की गई. जबकि यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 700 से अधिक की मौत हुई. वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गयी है. कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. शुक्रवार को देश भर में लागू आंशिक लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया. मृतकों संख्या बढ़ कर 237 हो गयी है. अब तक 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वारयस से दुनिया के 110 से ज्यादा जूझ रहे हैं. अमेरिका के बाद यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यूरोप के जिन देशों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं उनमें पहले नंबर पर इटली है जहां 25,549 लोग मारे जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 22,524 मरीजों की जान चली गई है. 21,856 मरीजों की मौत के साथ फ्रांस तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर ब्रिटेन में अब 18,738 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. पांचवें नंबर पर बेल्जियम है जहां अब तक 6,679 छठे नंबर पर जर्मनी में 5,575 लोग मारे जा चुके हैं.