15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus खतरे के बीच एयरकंडीशन (AC) कितने तापमान पर चलाएं, आया गाइडलाइन

Coronavirus, Modi Govt Advisory: अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus infection) फैलता है, एसी (AC)का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाये. एसी के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने गाइडलाइन जारी किए हैं. गाइडलाइन में ये कहा गया है कि जिस कमरे में AC है, वहां खिड़की भी होनी चाहिए जिससे कि बीच-बीच में फ्रेश एयर का फ्लो कमरे के होता रहे. दरअसल ये गाइडलाइन ISHRAE ने तैयार किए हैं. ISHRAE वो संस्था है जो देश में एसी और फ्रिज के क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान रखती है.

Coronavirus, Modi Govt Advisory: अप्रैल का महीना अब खत्म होने को है. मई महीने से देश में प्रचंड गर्मी पड़नी शुरू हो जायेगी. ऐसे में देश एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी बढ़ जायेगा. अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है, एसी का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाये. एसी के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने गाइडलाइन जारी किए हैं. गाइडलाइन में ये कहा गया है कि जिस कमरे में AC है, वहां खिड़की भी होनी चाहिए जिससे कि बीच-बीच में फ्रेश एयर का फ्लो कमरे के होता रहे. एक्सपर्ट कोरोना संक्रमण के इस दौर में एसी के इस्तेमाल के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि उनका मानना है कि घर के एसी से कोरोना का खतरा नहीं है. हां बस सेंट्रल एसी को लेकर हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसका इस्तेमाल एक साथ कई लोग करते हैं.

क्या है सही तापमान

लॉकडाउन में थोड़ी रियायत के बाद पिछले सप्ताह से केंद्र सरकार के दफ्तरों में काम-काज शुरू हो गया है. जाहिर है , इन दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल होगा. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने अपने बिल्डिंग में एसी के इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी किए है. दरअसल ये गाइडलाइन ISHRAE ने तैयार किए हैं. ISHRAE वो संस्था है जो देश में एसी और फ्रिज के क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान रखती है. गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि एसी के तापमान को 24-30 डिग्री पर रखें. इस दौरान ह्यूमिडिटी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही कमरे में पंखे का भी इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि रूम में हवा की गति बनी रहे.

एसी की सर्विसिंग जरूरी

सीपीडब्लयूडी द्वारा एसी के इस्तेमाल को लेकर जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि एसी को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग कर ली जाये. क्योंकि अभी गर्मी की शुरुआत हो रही है. जिस कमरे में एसी का इस्तेमाल किया जा रहा है वहां खिड़की का होना अनिवार्य है. साथ ही एग्जॉस्ट फैन भी इस्तेमाल करने को कहा गया है, जिससे कि खराब और दूषित हवा बाहर की तरफ जा सके.

रेस्टोरेंट के एसी से हुआ कोरोना

हालिया अध्ययन से पता चला है कि चीन में एसी की वजह से नौ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये. ये सभी लोग डिनर करने के लिए एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. जहां एक और व्यक्ति था, जिसमें कोरोना के लंक्षण नहीं थे. रेस्टोरेंट में चल रहे एसी के कारण कोरोना संक्रमण उस व्यक्ति के जरिये नौ लोगों तक फैला था. जबकि रेस्टोरेंट में मौजूद बाकी 81 लोग संक्रमण की चपेट में आने से बच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें