13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद का हुआ दीदार, रमजान का पहला रोजा आज से

मजानुल मुबारक के चांद का दीदार शुक्रवार को हो गया. माहे रमजान का पहला रोजा शनिवार से शुरू हो जायेगा. इस पवित्र माह को लेकर लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने कहा कि रमजान का चांद शुक्रवार को दिख गया है.

भागलपुरर : मजानुल मुबारक के चांद का दीदार शुक्रवार को हो गया. माहे रमजान का पहला रोजा शनिवार से शुरू हो जायेगा. इस पवित्र माह को लेकर लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने कहा कि रमजान का चांद शुक्रवार को दिख गया है. लोगों ने भी अपने घेरों से चांद का दीदार किया है. 30 दिनों तक चलने वाले माहे रमजान का पहला रोजा शनिवार से रखा जायेगा. सज्जादानशीन ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करें. घरों में ही तराबीह की नमाज पढ़ें व इबादत करें. इस माह में अल्लाह की बंदों पर खास रहमत होती है. उन्होंने माहे रमजान शुरू होने पर जिले के लोगों को मुबारकबाद दी है.

बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन जारी है. इसे लेकर सरकार द्वारा जारी निदेशानुसार मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने पर रोक है. ऐसे में मस्जिदों में तराबीह की विशेष नमाज भी अदा नहीं की जायेगी. मस्जिदों के इमामों ने पूर्व में ही लोगों से अपील की है कि घरों में ही तराबीह की नमाज व इबादत करें.

सब्र का महीना है रमजान : शाह फखरेफोटो सिटी के बाहररमजान मुबारक का चांद नजर आते ही तमाम अहले इमान वालों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गयी. रहमत का महीना हम सबको मुबारक हो. यह महीना सब्र का महीना है और सब्र का बदला जन्नत है. यह महीना लोगों के साथ भलाई करने का और असहाय लोगों की भरपूर सहायता करने का है.

रमजान का महीना प्रेम, आपसी सद्भाव और मोहब्बत का पैगाम लेकर आया है. यह महीना अल्लाह की इबादत का और मानवता की सेवा करने का महीना है. पूरे विश्व में लोग इस मुबारक महीने में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशरूफ हो जायेंगे. खानकाह पीर दमड़िया की तरफ से तमाम शहरवासियों को रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें