13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेशियायी महिला सहित 16 नामजद विदेशियों को खेल गांव में न्यायिक हिरासत में रखा गया

रांची : मलेशियायी महिला सहित 16 नामजद विदेशियों को अभी खेल गांव में रखा गया है. उन्हें न्यायिय हिरासत में जेल भेजा गया था, लेकिन जेल प्रशासन ने संक्रमण फैलने के डर से उन्हें जेल में रखने इनकार कर दिया था. इधर एक वरीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि यदि जेल ने उन्हें लौटा […]

रांची : मलेशियायी महिला सहित 16 नामजद विदेशियों को अभी खेल गांव में रखा गया है. उन्हें न्यायिय हिरासत में जेल भेजा गया था, लेकिन जेल प्रशासन ने संक्रमण फैलने के डर से उन्हें जेल में रखने इनकार कर दिया था. इधर एक वरीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि यदि जेल ने उन्हें लौटा दिया तो हमलोग उन्हें रोड पर छोड़ नहीं सकते. इसलिए खेल गांव में ही 28 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा है.

जेल आइजी या डीसी के पास खेल गांव को ही कैंप जेल बनाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. शीघ्र ही उसे कैंप जेल बना दिया जायेगा. गौरतलब है कि 30 मार्च के देर रात 17 विदेशियों को बड़ी मसजिद व मदिना मसजिद से पकड़ा गया था, उनमें चार दंपति मलेशिया के हैं,जबकि अन्य नौ पुरुष इंग्लैंड, वेस्ट इंडिज, दक्षिण अफ्रीका व पोलेंड के हैं.

वेस्ट इंडिज निवासी पुरुष कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए उसका रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज चल रहा है. उन पर सात अप्रैल को हिंदपीढ़ी थाना में संक्रमण फैलाने, टुरिस्ट विजा पर धर्म प्रचार करने , लॉक डाउन उल्लंघन सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा बाजो रजक को बयान पर दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें