टीवी अभिनेत्री सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने लॉकडाउन के दौरान अपनी लाईफ के बारे में कई बातें साझा की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसमें उन्हें अपनी बिल्डिंग के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. क्योंकि वह बिना मास्क पहने फूड डिलीवरी को लेने निकली थीं.
स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में अभिनेत्री ने कहा,’ केवल एक ही एहतियात है कि हम घर पर रह रहें हैं. स्वच्छता का पूरा ध्यान रख रहे हैं. हम बाहर नहीं जा रहे हैं और न ही किसी को अंदर आने दे रहे हैं. एकमात्र समस्या यही है कि लोग घर पर बैठे भी घबरा रहे हैं.”
उन्होंने आगे बताया,’ पिछले हफ्ते, मैं अपने फूड डिलीवरी को लेने के लिए बिल्डिंग से नीचे उतरी लेकिन मैंने मास्क नहीं पहना था. क्योंकि मुझे केवल बिल्डिंग की लिफ्ट से मेन गेट तक जाना था जो मुश्किल से 6 कदम दूर है. फिर भी इसे लेकर मुद्दा बन गया. मेरी बिल्डिंग (वर्सोवा) में बहुत से लोग नहीं हैं. फिर भी, वह समूह संदेश भेजते हैं कि आप बिना मास्क पहने इमारत से बाहर नहीं निकल सकते. यहां, मैं अशिक्षित लोगों के बारे में नहीं, बल्कि शिक्षित लोगों के बारे में भी बात कर रहा हूं. जो घर बैठे हैं. ”
Also Read: Lockdown : Anita Raaj के घर पार्टी की सूचना पाकर पहुंची मुंबई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा…
सारा ने कहा, “इसके अलावा, कुछ ऐसे पड़ोसी भी हैं जो इन कठिन समय में कहर ढाने में दिलचस्पी रखते हैं. मैं कार तक मास्क पहनकर नहीं गई तो उन लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस पहुंची तो मैंने उनसे पूछा कि क्या बिना मास्क पहनकर कार तक आना और बिल्डिंग में जाना अवैध है. पुलिस ने कहा ऐसा नहीं है और वह वापस लौट गये. पुलिस के पास ऐसे तुच्छ मामलों में अपना समय बर्बाद करने के बजाय बड़े मुद्दे हैं. “
अभिनेत्री ने कहा, “हम धन्य हैं कि हमारे पास जिंदा रहने के लिए बुनियादी चीजें हैं. उनके बारे में सोचें जिनके पास जरूरी चीजें नहीं हैं. साथ ही, आपको बता दूं, मेरी इमारत को सील नहीं किया गया है. कई बार हमें बाहर कदम रखना पड़ता है. किराने का सामान के लिए बाहर जाती हूं लेकिन मैं किसी को नीचा नहीं दिखाती, क्योंकि हर कोई लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है. जबकि हम किराने का सामान लेने जा रहे थे, हमने सड़क पर गरीब लोगों को देखा. मैं अपने पति और बहन के साथ उन्हें बिस्कुट के पैकेट देने गये, उन्होंने हमें घेर लिया. मुझे उनके लिए बहुत अफ़सोस हुआ. हमने अब राशन खरीदने और गरीबों और ज़रूरतमंदों के बीच वितरित करने का फैसला किया है.”
सारा ने पिछले साल जुलाई में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. पिछले दिनों अपनी डिलीवरी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि वह इस महत्वपूर्ण समय में अपने बच्चों को कैसे संभाल रही हैं. बता दें कि वह आखिरी बार स्टार प्लस के सीरीयल ‘लव का है इंतजार’ में नजर आई थीं.