Ramadan 2020, Ramzan 2020 :
विश्व भर में फैले कोरोना संकट के बीच रमज़ान का माह शुरू हो गया है. कल सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद आज से रमजान का महीना शुरू होने का एलान कर दिया गया है.आज शुक्रवार के दिन से सऊदी में रमजान के महीना शुरू हो चुका है.
भारत में आज दिखा चांद तो कल से रमजान शुरू :
वहीं भारत में रमजान के शुरु होने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से भारत मे सऊदी के एक दिन बाद चांद नजर आता है और अगले दिन से रमजान माह के शुरू होने का एलान किया जाता है.यदि आज 24 अप्रैल शुक्रवार को चांद दिखता है तो कल 25 अप्रैल ,शनिवार से हिंदुस्तान में रोजे रखे जाएंगे.वहीं केरल के कोझिकोड के कप्पड़ में कल गुरूवार को ही चांद दिखने के कारण केरल में रमजान का महीना आज शुक्रवार से ही शुरू हो गया है.
इन देशों में दिखा चांद :
रमजान का चांद सऊदी अरब,कुवैत,बहरीन,और युएई सहित मलेशिया, मिश्र, सिंगापुर, इंडोनेशिया और फिलिपींस में भी देखा जा चुका है और यहां माह-ए- रमज़ान के शुरुआत का एलान कर दिया गया है.
लॉकडाउन का होगा पालन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा इफ्तार :
इस साल 2020 में रमजान के माह में लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए ही इबादत की जाएगी.लोग अपने घरों में रहकर ही इबादत करेंगे और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए इफ्तार करेंगे.भारत के इस्लामिक धर्मगुरुओं ने भी लॉकडाउन का पालन करते हुए ही रमजान में इबादत करने का संदेश दिया है.