अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ उनकी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में आने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बीते दिनों ही विवादास्पद ट्वीट करने के बाद रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था. यह शिकायत मुंबई के रहने वाले वकील अली काशिफ खान देशमुख ने की है.
अपनी शिकायत में वकील अली काशिफ खान ने कहा है कि,एक बहन ने हत्या और हिंसा का आह्वान किया है, वहीं दूसरी बहन देशव्यापी आलोचना और ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने के बावजूद उसी के समर्थन में सामने आई हैं.
उन्होंने शिकायत में दोनों बहनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अभिनेत्री और उनकी बहन सह उनकी प्रबंधक रंगोली स्टारडम, फ़ैनबेस, प्रसिद्धि, पैसा, शक्ति और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए देश में अपने व्यक्तिगत लाभ और लाभ के लिए नफरत, असंतुलन, झगड़े को बढ़ावा दिया है.
कंगना ने वीडियो में कही थी ये बात
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम वर एक वीडियो संदेश साझा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, अगर किसी को भी रंगोली का कोई ट्वीट आपत्तिजनक लगा हो तो ‘हम दोनों सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे. मेरी बहन ने विशेष रूप से उल्लेख किया था कि जिन लोगों ने डॉक्टरों और पुलिस पर हमला किया है, उन्हें गोली मार दी जानी चाहिए.फराह अली खान जी और रीमा कागती जी जैसी हस्तियों ने एक गलत आरोप लगाया है कि रंगोली का कमेंट विशेष समुदाय पर केंद्रित है. मेरी बहन को पता नहीं था कि डॉक्टरों और पुलिस पर हमला किसी समुदाय विशेष ने किया था.’
मामला क्या था ?
दरअसल 15 अप्रैल का यूपी के मुरादाबाद में एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की टीम पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला हो गया था. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे.इसी पर विरोध जताते हुए रंगोली चंदेल ने कहा था,’ एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं. सेक्युलर मीडिया और मुल्लाओं को एक लाइम में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.”
रंगोली ने दी थी ये प्रतिक्रिया
ट्विटर अकांउट निलंबित होने के बाद रंगोली चंदेल ने बयान में कहा था,’ ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और वो एंटी इंडियन चीजों का समर्थन करता है. आप यहां हिंदू भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी बोल सकते हैं. लेकिन आप पत्थरबाजी करने वालों को कुछ नहीं कह सकते. जो लोग पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंक रहे हैं, उनके अकाउंट सस्पेंड किए जा रहे हैं. मैं अपने दृष्टिकोण और ईमानदार राय को लेकर सच्ची हूं. मैंने तय किया है कि मैं अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर रही हूं, मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं, अब आप सीधे उनके इंटरव्यू देखेंगे. वह एक बहुत बड़ी स्टार है, जिसके पास पहुंचने के कई तरीके हैं, एक पक्षपाती मंच से आसानी से बचा जा सकता है.’