14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 वर्ष पूर्व बनी पानी टंकी, आज तक आपूर्ति नहीं

तिसरी : गर्मी शुरू होते ही तिसरी वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के सभी कुएं सूखने लगे हैं और चापाकल का जलस्तर भी खिसक गया है. तिसरी चौक से भुराई तक के क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत है. पानी की कमी के कारण लोग स्नान नहीं कर पा रहे हैं. प्यास […]

तिसरी : गर्मी शुरू होते ही तिसरी वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के सभी कुएं सूखने लगे हैं और चापाकल का जलस्तर भी खिसक गया है. तिसरी चौक से भुराई तक के क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत है. पानी की कमी के कारण लोग स्नान नहीं कर पा रहे हैं. प्यास बुझाने के लिए सुबह में लोग दूर-दराज से साइकिल पर ढोकर पानी लाते हैं. 16 वर्ष पूर्व तिसरी माइका थाना के पास सरकार ने पानी टंकी बनवायी थी, लेकिन आज तक उस टंकी से जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी के निर्माण में अनियमितता बरती गयी थी, जिस कारण पानी टंकी में लीकेज हो गया और उस टंकी में जब भी पानी भरा जाता है तो वह पानी भरभराकर नीचे गिर जाता है.

यही वजह है कि पानी टंकी से तिसरी वासियों को पानी नहीं मिला है. इधर, तिसरी रिजनल अस्पताल के कुएं में मोटर लगाकर कुछ लोगों के घरों तक पेयजल विभाग के द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. वर्तमान में बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. क्या कहते हैं आम लोग चित्र परिचय : 34. छोटू किस्कू, 35. यशवंत सिंह, 36. नीरज कुमार साह, वर्ष भर में चार माह ही तिसरी प्रखंड मुख्यालय के आधे हिस्से के लोगों को पानी मिल पाता है, शेष आठ माह क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार रहता है. प्रशासन लाखों रुपये की लागत से बनी पानी टंकी से जलापूर्ति चालू कराये, तभी पानी की समस्या का समाधान हो सकता है.

छोटू किस्कू, तिसरी तिसरी में गर्मी पड़ते ही पानी का लेयर नीचे चल जाता है और सारे कुएं और चापाकल में पानी सूख जाते हैं. इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. पेयजल विभाग के कान पर जूं नहीं रेंगता है और न ही अधिकारी फोन उठाते हैं. सरकार जलापूर्ति के लिए मुकम्मल व्यवस्था करे. यशवंत सिंह, तिसरी हर वर्ष की तरह इस बार भी पानी का जलस्तर कम हो चुका है. चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. ऐसे में तिसरी चौक से लेकर भुराई तक पानी की घोर किल्लत है.

इसपर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. नीरज कुमार साह, तिसरी टैंकर के माध्यम से होगा जलापूर्ति : बीडीओ तिसरी के बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत है, वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी, ताकि गर्मी के इस मौसम में लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी नहीं पड़े. बीडीओ ने कहा कि खराब पड़े चापानल की मरम्मत के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग को लिखा गया है. चापाकल की मरम्मत हो जाने से काफी हद तक पानी लोगों को मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें