चास : चास थाना क्षेत्र की एक युवती ने नगर निगम के एक पार्षद के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बुधवार की देर शाम ऑनलाइन शिकायत की थी. शिकायत में कहा है कि रामनगर कॉलोनी में एक दाल-भात केंद्र संचालित हैं. जहां वह 22 अप्रैल को स्थानीय जरूरतमंद कुछ लोगों को लेकर खिचड़ी खाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान पार्षद ने उन्हें खिचड़ी देने से मना कर दिया, जिसका उसने विरोध किया.
इसके बाद पार्षद ने छेड़खानी की. चास पुलिस ने गुरुवार को युवती को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली. प्राथमिकी दर्ज चास. थाना क्षेत्र के बाउरी मोहल्ला निवासी सत्येंद्र तिवारी सहित चार-पांच अन्य युवकों के खिलाफ गुरुवार को चास थाना में एक युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.
युवती ने बताया है कि उसके घर के पास आरोपी युवक अपने कई साथियों के साथ रोज आकर शराब और गांजा पीता है. इसका बुधवार को विरोध किया. इस पर आरोपियों ने युवती सहित उसकी मां व बहन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की. चास थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.