21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP COVID-19 Update : 20 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भेजे जाएं : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिये है कि प्रदेश के जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले है वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं, और यह अधिकारी वहां जाकर स्थिति का जायजा लें.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिये है कि प्रदेश के जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले है वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं, और यह अधिकारी वहां जाकर स्थिति का जायजा लें.

अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ”मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मामले हैं वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएं. ऐसे जिलों की संख्या 15 है, लेकिन चूंकि गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पहले से ही अधिकारी तैनात है इसलिए चौदह जिलों में ऐसे अधिकारी तुरंत भेजे जाएं.”

यह वरिष्ठ अधिकारी एक सप्ताह तक उस जिले में डेरा डालेंगे और वहां रोगियों के इलाज से लेकर जनता को बंटने वाले राशन और सामुदायिक रसोईघर आदि की व्यवस्था पर गहरी नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह घनी बस्तियों और गलियों में भी अपनी गश्त तेज करें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें.

Also Read: Nizamuddin Markaz : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की तलाश में छापा, शामली स्थित फॉर्महाउस में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जो दूसरे जनपदों या राज्यों से सामान लेकर वाहन आ रहे उन पर किसी भी हालत में यात्री न बैठायें जाएं. ऐसी स्थिति में वाहन जब्त कर लिये जायेंगे.

लखनऊ के 80 पत्रकारों की जांच रिपोर्ट आयी, कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गयी है. अस्सी पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार को लोकभवन में लखनऊ के 83 पत्रकारों का कोरोना परीक्षण कराया गया था जिसमें से आज अस्सी पत्रकारों की रिपोर्ट आ गयी है और सभी निगेटिव है. अभी तीन पत्रकारों की रिपोर्ट आना बाकी है.

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कहने पर राज्य सरकार ने लखनऊ के पत्रकारों के उनकी इच्छानुसार कोरोना परीक्षण करने के आदेश मंगलवार को दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें