16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मिले आठ नये पॉजिटिव, खाजपुरा बना हॉटस्पॉट

खाजपुरा इलाके में रहनेवाले 28 वर्ष, 32 वर्ष, 42 वर्ष, 45 वर्ष और 62 वर्ष (जगदेव पथ) के पुरुष और 30 वर्ष और 57 वर्ष की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बख्तियारपुर के सालीमपुर इलाके का एक 35 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पटना : बुधवार का दिन पटना के लिए शुभ नहीं रहा. राजधानी और आसपास के इलाके में आठ नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने से हड़कंप मच गया . खाजपुरा इलाके में रहनेवाले 28 वर्ष, 32 वर्ष, 42 वर्ष, 45 वर्ष और 62 वर्ष (जगदेव पथ) के पुरुष और 30 वर्ष और 57 वर्ष की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बख्तियारपुर के सालीमपुर इलाके का एक 35 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 17 नये मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण और बांका में एक-एक नये पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही राज्य के 17 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं.

चार पॉजिटिव केस भागलपुर में पाये गये हैं. इसमें से एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है, जबकि दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है. बिहारशरीफ में भी बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 143 पहुंच गयी है. इनमें अकेले पटना के 16 मरीज हैं. राजधानी का खाजपुरा कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. पटना में कोरोना पॉजिटिव केस का पहला मामला 22 मार्च को पता चला था. तब से अब तक 16 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी में दो मरीजों के संपर्क में आने के कारण सबसे अधिक मामले बढ़े हैं. खाजपुरा की एक महिला के करीबी सात लोगों को और मुंगेर के मरीज के कारण राजधानी के तीन लोग कोराेना पॉजिटिव हुए. पटना में पहली बार 22 मार्च को दो कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई थी.

इसमें एक मरीज मुंगेर का था जिसकी मौत होने के बाद उसकी पुष्टि हुई थी. उसी दिन दीघा की रहनेवाली महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके नेपाल यात्रा की हिस्ट्री थी. अब यह महिला स्वस्थ होकर घर में रह रही है. मुंगेर के जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी उसने पटना के शरणम हॉस्पिटल के तीन कर्मियों को संक्रमित कर दिया था. इस कड़ी से अलग पटना सिटी में एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ था. साथ ही उस समय फुलवारीशरीफ का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव हुआ था. ये सभी पांच लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. अभी राजधानी में 11 एक्टिव केस हैं.

एक महिला समेत पांच व्यक्ति स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. खाजपुरा की एक एटीएम वैन चलानेवाले युवक की पत्नी को एम्स में 17 अप्रैल को सर्दी,बुखार और सांस की तकलीफ की शिकायत लेकर भर्ती हुई. उसकी कोरोना जांच करायी गयी जिसमें 18 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. उसके क्लोज कंट्रेक्ट की जब जांच आरंभ की गयी तो मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव महिला के पति के साथ काम करनेवाला व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.

राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस

सीवान- 29- 17- 12

नालंदा- 31- 02-29

मुंगेर – 27-06-20

बेगूसराय- 09-01-08

पटना – 16- 05-11

बक्सर – 08-00-08

गया- 05-04-01

गोपालगंज- 03-03- 00

नवादा – 03-01-02

सारण- 01-01-00

लखीसराय- 01-01-00

भागलपुर – 05-01-00

वैशाली – 01-00-00

भोजपुर – 01-00- 01

रोहतास – 01-00-01

पूर्वी चंपारण- 01- 00-01

बांका – 01- 00- 01

कुल – 143- 42- 97

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें