19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन

गिरिडीह : उपायुक्त राहलु कमार सिन्हा ने बुधवार को गिरिडीह, बेंगाबाद व गांडेय का दौरा कर कृषि कार्य का जायजा लिया. डीसी का काफिला सबसे पहले सदर प्रखंड के बेरगी पहुंचा. इसके बाद पांडेयडीह तथा गांडेय प्रखंड के मेदनीसार पंचायत के मनियाडीह गांव पहुंचा. जहां इजराइल से ट्रैनिंग लेकर वापस लौटे मनोज वर्मा द्वारा की […]

गिरिडीह : उपायुक्त राहलु कमार सिन्हा ने बुधवार को गिरिडीह, बेंगाबाद व गांडेय का दौरा कर कृषि कार्य का जायजा लिया. डीसी का काफिला सबसे पहले सदर प्रखंड के बेरगी पहुंचा. इसके बाद पांडेयडीह तथा गांडेय प्रखंड के मेदनीसार पंचायत के मनियाडीह गांव पहुंचा. जहां इजराइल से ट्रैनिंग लेकर वापस लौटे मनोज वर्मा द्वारा की जा रही खेती का जायजा लिया. डीसी ने इस दौरान किसानों द्वारा लगाये गयी गेहूं, भिंडी, मक्का, टमाटर, खीरा, नेनुआ आदि फसलों का अवलोकन किया.

किसानों ने डीसी को जानकारी दी कि इन क्षेत्रों में सिंचाई लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से की जाती है. किसानों ने बताया कि गेहूं की कटाई कर ली गयी है, कहीं कोई परेशानी नहीं आयी. काम के दौरान मास्क का करें प्रयोग : इस दौरान डीसी श्री सिन्हा ने किसानों से खेतों में काम के दौरान तथा घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने के साथ-साथ मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी. डीसी ने कहा कि कृषि से संबंधित सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया गया है.

जिला प्रशासन की मंशा किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने की है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बिचौलिया हावी ना हो ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके. डीसी ने किसानों को उत्पाद की बिक्री घूम-घूम कर करने की सलाह दी. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले :डीसी ने किसानों से अपील की कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले. कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है. लॉकडाउन को प्रभावशाली बनाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रही है. जिला प्रशासन के प्रयास में आमजनों का सहयोग भी जरूरी है. डीसी ने आम लोगों से भी अपील की है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें